ETV Bharat / state

बिजनौर में बर्ड फ्लू की दस्तक, डायरेक्टर ने कहा- हाई लेवल पर हो रही मॉनिटरिंग - dhampur poultry farm in bijnor

कानपुर चिड़ियाघर में दो पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण के बाद बिजनौर जिले में पांच पक्षियों में संक्रमण का मामला सामने आया है. पशुधन विभाग ने बिजनौर जिले में अलर्ट घोषित किया है, जिससे प्रदेश में बर्ड फ्लू का संक्रमण ने फैलने पाए.

बिजनौर में बर्ड फ्लू की दस्तक
बिजनौर में बर्ड फ्लू की दस्तक
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:51 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर पोल्ट्री फार्म में पांच पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से पशुधन विभाग सक्रिय हो गया है. पशुधन विभाग ने जनपद के अधिकारियों को इनफेक्टेड जोन व सर्विलांस जोन बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे प्रदेश में संक्रमण न बढ़ने पाए.

जानकारी देते पशुधन विभाग के डायरेक्टर.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि बिजनौर जिले के धामपुर पोल्ट्री फार्म में बुधवार देर रात पांच पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले के अधिकारियों को इनफेक्टेड जोन व सर्विलांस जोन बनाने का निर्देश दे दिया गया है. इसको लेकर आज बैठक भी हुई. राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि इनफेक्टेड जोन को चिन्हित करने के बाद पक्षियों की किलिंग कराई जाएगी.

हाई लेवल की हो रही मॉनिटरिंग
पशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग हाई लेवल पर हो रही है. पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

प्रदेश मुख्यालय पर बनाया गया है कंट्रोल रूम
पशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में सूचना दे सकता है. पशुधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0 522, 274 1992, 274 1991 है.

लखनऊ: प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर पोल्ट्री फार्म में पांच पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से पशुधन विभाग सक्रिय हो गया है. पशुधन विभाग ने जनपद के अधिकारियों को इनफेक्टेड जोन व सर्विलांस जोन बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे प्रदेश में संक्रमण न बढ़ने पाए.

जानकारी देते पशुधन विभाग के डायरेक्टर.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि बिजनौर जिले के धामपुर पोल्ट्री फार्म में बुधवार देर रात पांच पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले के अधिकारियों को इनफेक्टेड जोन व सर्विलांस जोन बनाने का निर्देश दे दिया गया है. इसको लेकर आज बैठक भी हुई. राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि इनफेक्टेड जोन को चिन्हित करने के बाद पक्षियों की किलिंग कराई जाएगी.

हाई लेवल की हो रही मॉनिटरिंग
पशुधन विभाग के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग हाई लेवल पर हो रही है. पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

प्रदेश मुख्यालय पर बनाया गया है कंट्रोल रूम
पशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में सूचना दे सकता है. पशुधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0 522, 274 1992, 274 1991 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.