बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 28 मई को हुई बसपा नेता हाजी एहसान और भांजे शादाब की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है. पकड़े गए बदमाश शहनवाज अंसारी गैंग के शूटर हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शहनवाज और जब्बार पहले ही गिरफ्तारी के डर से दिल्ली पुलिस में सरेंडर कर चुके हैं.
जिले के नजीबाबाद में बीते 28 मई को बसपा नेता हाजी एहसान और उसके भांजे शादाब की उसके दफ्तर में ही बदमाशों ने गोली बरसाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई थीं, जो बदमाशों की तलाश में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि नजीमाबाद में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर एहसान खान और उसके भांजे के मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके नाम खुर्शीद, दानिश और दाउद हैं. इनके पास से एक पिस्टल, मोबाइल को बरामद किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी के सरेंडर करने के सवाल पर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि उन्हें ऑफिसियल जानकारी नहीं है.
आरोपियों के गैंग का लीडर शहनवाज नजीबाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता था. इस काम में बसपा नेता हाजी एहसान रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसका मर्डर किया वहीं इस मामले की विवेचना की जा रही है. जिसमें 14 लोगों का नाम सामने आया है. आगे की जांच की जा रही है.
संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक
पढ़ें: ट्रिपल मर्डर के आरोपी 'जॉनी दादा' ने गोली मारकर की आत्महत्या