ETV Bharat / state

बिजनौर: बसपा नेता हाजी एहसान की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:20 PM IST

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने बसपा नेता हाजी एहसान और भांजे शादाब की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से एक पिस्टल और मोबाइल भी बरामद किया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 28 मई को हुई बसपा नेता हाजी एहसान और भांजे शादाब की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है. पकड़े गए बदमाश शहनवाज अंसारी गैंग के शूटर हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शहनवाज और जब्बार पहले ही गिरफ्तारी के डर से दिल्ली पुलिस में सरेंडर कर चुके हैं.

हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

जिले के नजीबाबाद में बीते 28 मई को बसपा नेता हाजी एहसान और उसके भांजे शादाब की उसके दफ्तर में ही बदमाशों ने गोली बरसाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई थीं, जो बदमाशों की तलाश में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया है.

पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि नजीमाबाद में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर एहसान खान और उसके भांजे के मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके नाम खुर्शीद, दानिश और दाउद हैं. इनके पास से एक पिस्टल, मोबाइल को बरामद किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी के सरेंडर करने के सवाल पर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि उन्हें ऑफिसियल जानकारी नहीं है.

आरोपियों के गैंग का लीडर शहनवाज नजीबाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता था. इस काम में बसपा नेता हाजी एहसान रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसका मर्डर किया वहीं इस मामले की विवेचना की जा रही है. जिसमें 14 लोगों का नाम सामने आया है. आगे की जांच की जा रही है.
संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक

पढ़ें: ट्रिपल मर्डर के आरोपी 'जॉनी दादा' ने गोली मारकर की आत्महत्या

बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 28 मई को हुई बसपा नेता हाजी एहसान और भांजे शादाब की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है. पकड़े गए बदमाश शहनवाज अंसारी गैंग के शूटर हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शहनवाज और जब्बार पहले ही गिरफ्तारी के डर से दिल्ली पुलिस में सरेंडर कर चुके हैं.

हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

जिले के नजीबाबाद में बीते 28 मई को बसपा नेता हाजी एहसान और उसके भांजे शादाब की उसके दफ्तर में ही बदमाशों ने गोली बरसाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई थीं, जो बदमाशों की तलाश में जुटी थी. बुधवार को पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया है.

पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि नजीमाबाद में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर एहसान खान और उसके भांजे के मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके नाम खुर्शीद, दानिश और दाउद हैं. इनके पास से एक पिस्टल, मोबाइल को बरामद किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी के सरेंडर करने के सवाल पर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि उन्हें ऑफिसियल जानकारी नहीं है.

आरोपियों के गैंग का लीडर शहनवाज नजीबाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता था. इस काम में बसपा नेता हाजी एहसान रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसका मर्डर किया वहीं इस मामले की विवेचना की जा रही है. जिसमें 14 लोगों का नाम सामने आया है. आगे की जांच की जा रही है.
संजीव त्यागी, पुलिस अधीक्षक

पढ़ें: ट्रिपल मर्डर के आरोपी 'जॉनी दादा' ने गोली मारकर की आत्महत्या

Intro:एंकर।जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 28 मई को हुई बसपा नेता हाजी एहशान व उसके भांजे शादाब की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 3 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने इन तीनो हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।पता चला है कि पकड़े गए बदमाश शहनवाज़ अंसारी गैंग के शूटर है और बेहद ही शातिर किस्म के है।सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शाहनवाज और जब्बार पहले ही गिरफ्तारी के डर से दिल्ली पुलिस में सरेंडर कर चुके है।बरहाल मुख्य आरोपी के सरेंडर करने के सवाल पर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि उन्हें ऑफिसियल जानकारी नही है।

Body:वीओ।दरअसल बिजनौर के नजीबाबाद में 28 मई 2019 को बसपा नेता हाजी एहसान और उसके भांजे शादाब की उसके दफ्तर में ही धार्मिक ग्रंथ पढ़ते हुए बदमाशो द्वारा गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्या कांड के खुलासे के लिए कई टीम बनाकर बदमाशो की तलाश में जुटी थी। आज पुलिस ने तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर हत्या कांड का खुलासा कर दिया है।
एसपी संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने बदमाश दानिश,खुर्शीद और दाऊद को गिरफ्तार किया है।
बाइट। संजीव त्यागी।एसपी बिजनौरConclusion:पकड़े गए बदमाशो ने पुलिस को बताया कि वह शहनवाज़ अंसारी गैंग के सदस्य है और यह गैंग वेस्ट यूपी में मुख्तार अंसारी गैंग की तर्ज पर काम करना चाहता है। गैंग लीडर शहनवाज़ नजीबाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता था। इस काम में बसपा नेता हाजी एहसान रोड़ा बन रहा था। इसलिए उसका मर्डर किया और रुपयों के लिए मृतक बसपा नेता विवादित ज़मीनों पर कब्ज़ा का काम किया करता था। आज पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.