बिजनौर: जनपद बिजनौर में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस द्वारा लगातार रेंडम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद जनपद में क्राइम ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को नजीबाबाद पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से अवैध हथियार और चोरी की 8 बाइक पुलिस ने जब्त कर ली हैं.
जनपद में नजीबाबाद थाने की पुलिस ने रेंडम चेकिंग के दौरान नहर की पुलिया के पास से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि अपने खर्च पूरे न होने के कारण वह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बाइक चोरी करके वह उसके पार्टों को निकाल कर अलग-अलग दुकानों में कम दामों में बेचकर अपना खर्च चला रहे थे. पुलिस ने रेंडम चेकिंग के दौरान इन चारों को हथियार सहित दबोच लिया. बदमाशों के पास से चोरी की 8 बाइक भी बरामद की गई हैं. गिरफ्तार बदमाशों के नाम संजीव, सचिन, संतराम और अनिल हैं. चारों साथ मिलकर जनपद में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि पुलिस ने इन चोरों को रैंडम चेकिंग के दौरान नहर की पुलिया के चौराहे से पकड़ा गया है. इनके पास से अवैध तमंचे सहित चोरी की 8 बाइक बरामद की गई हैं. सभी बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.