ETV Bharat / state

बिजनौर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हिरासत में दुकानदार

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 5:08 PM IST

Updated : May 29, 2020, 11:41 AM IST

यूपी के बिजनौर में लॉकडाउन का फायदा उठाकर एक दुकानदार पान मसाला और नशीली वस्तुओं को अवैध तरीके से बेचकर मुनाफा कमा रहा था, जिसको पुलिस ने धर दबोचा है.

लॉकडाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई.
लॉकडाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई.

बिजनौर: सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-2 घोषित कर दिया है. इस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले में ऐसे ही एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो अवैध तरीके से पान मसाला बेच रहा था.

पुलिस ने दुकान को किया सील

मामला नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालवीयान का है, जहां एक दुकानदार अवैध रूप से पान मसाला, बीड़ी सिगरेट सहित अन्य चीजें बेच रहा था, जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कुछ लोग छत के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.

लॉकडाउन का फायदा उठाकर कर रहे कालाबाजारी

मरगूब अहमद की दुकान पर पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य वस्तुओं को अवैध तरीके से बेचा जा रहा था. पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर सलीम और फईम नाम के शख्स को पकड़ा है. इस लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुकानदार पान मसाला और नशे से संबंधित वस्तुओं का स्टॉक कर ऊंचे दामों में लोगों को बेचकर काफी मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि इन सभी नशीले पदार्थों पर प्रशासन ने फिलहाल प्रतिबंध लगा रखा है.

नशीला पदार्थ बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

एसपी देहात संजय कुमार ने कहा है कि अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. सूचना मिलने पर इन सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

बिजनौर: सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-2 घोषित कर दिया है. इस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले में ऐसे ही एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो अवैध तरीके से पान मसाला बेच रहा था.

पुलिस ने दुकान को किया सील

मामला नहटौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालवीयान का है, जहां एक दुकानदार अवैध रूप से पान मसाला, बीड़ी सिगरेट सहित अन्य चीजें बेच रहा था, जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कुछ लोग छत के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.

लॉकडाउन का फायदा उठाकर कर रहे कालाबाजारी

मरगूब अहमद की दुकान पर पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य वस्तुओं को अवैध तरीके से बेचा जा रहा था. पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर सलीम और फईम नाम के शख्स को पकड़ा है. इस लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुकानदार पान मसाला और नशे से संबंधित वस्तुओं का स्टॉक कर ऊंचे दामों में लोगों को बेचकर काफी मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि इन सभी नशीले पदार्थों पर प्रशासन ने फिलहाल प्रतिबंध लगा रखा है.

नशीला पदार्थ बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

एसपी देहात संजय कुमार ने कहा है कि अवैध रूप से नशीला पदार्थ बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. सूचना मिलने पर इन सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : May 29, 2020, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.