बिजनौर : जिले के किरतपुर इलाके में शुक्रवार की रात गला रेतकर 5 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. कातिलाें ने शव काे खंडहर में फेंक दिया. घटना के बाद मौके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हत्याराें काे पकड़ने के लिए 3 टीमाें का गठन किया है. अभी तक की जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हाे पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुगलान का है. एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि परिजनाें के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बच्ची अपने घर से परचून की दुकान पर टॉफी लेने के लिए गई थी. इसके बाद घर लौटी नहीं. परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा था. बच्ची काे तलाशते-तलाशते शाम हाे गई थी. रात में बच्ची का शव पास के ही बंद पड़े खंडहरनुमा मकान में मिला. बच्ची का गर्दन काटकर उसकी हत्या की गई थी.
बच्ची की हत्या के बाद से परिवार के लाेग बदहवास हैं. पुलिस की जांच में अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हाे पाया है. परिवार के लाेग भी मामले में काेई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस आसपाल के लाेगाें से भी जानकारी जुटा रही है. परिवार की किसी से रंजिश ताे नहीं, यह भी पता लगाने की काेशिश की जा रही है. वारदात के खुलासे के लिए 3 टीमाें का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आराेपी पकड़ लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : प्रिंसिपल की बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र को लात-घूसों और स्टिक से पीटा