ETV Bharat / state

Bijnor Dog attack case : बच्ची पर पिटबुल के हमले के मामले में कार्रवाई, केस दर्ज हाेने पर मालिक कुत्ते के साथ फरार - बच्ची पर पिटबुल का हमला

बिजनौर के नूरपुर में 5 दिन पहले पालतू पिटबुल कुत्ते (Bijnor Dog attack case) ने बच्ची काे काटकर जख्मी कर दिया था. परिजनाें ने बच्ची का इलाज कराया था. परिजनाें की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बिजनौर में बच्ची पर पिटबुल के हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिजनौर में बच्ची पर पिटबुल के हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:40 PM IST

एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि जल्द ही कुत्ते के मालिक काे गिरफ्तार किया जाएगा.

बिजनौर : जिले के नूरपुर के शहीद नगर में 24 जनवरी काे पिटबुल कुत्ते (Bijnor Dog attack case) ने 6 साल की बच्ची काे जख्मी कर दिया था. कुत्ते (pitbull-attack-on-girl) ने बच्ची के कान में काट लिया था. इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हाे गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब बच्ची स्कूल से घर जा रही थी. परिजनाें ने बच्ची का इलाज कराया था. परिजनाें ने घटना के 5 दिन बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि मालिक कुत्ते के साथ फरार हाे गया है.

शहीद नगर में धरमसिंह, पत्नी रिंकू रानी और बेटी नाव्या (06) के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी अस्करीपुर स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ हैं. धरमसिंह ने बताया कि नाव्या कक्षा एक की छात्रा है. 24 जनवरी की दाेपहर वह स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो रिक्शा से घर आ रही थी. वह घर से थाेड़ी ही दूरी पर ऑटो से उतर कर पैदल आ रही थी. इस दाैरान अमरजीत के पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. उसके कान काे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आसपास के लाेगाें ने मुश्किल से बच्ची काे बचाया था. परिजनाें ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया था. शनिवार काे हालत में सुधार हाेने पर बच्ची काे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद देर रात परिजनों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने कुत्ते के मालिक अमरजीत और उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने IPC की धारा 289 और 325 के तहत केस दर्ज किया है. एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है. आराेपी की तलाश जारी है. जल्द ही आराेपी काे पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बहन की शादी के लिए हो रही थी पैसों की कमी तो भाई बना लुटेरा, ऐसे हुआ खुलासा

एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि जल्द ही कुत्ते के मालिक काे गिरफ्तार किया जाएगा.

बिजनौर : जिले के नूरपुर के शहीद नगर में 24 जनवरी काे पिटबुल कुत्ते (Bijnor Dog attack case) ने 6 साल की बच्ची काे जख्मी कर दिया था. कुत्ते (pitbull-attack-on-girl) ने बच्ची के कान में काट लिया था. इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हाे गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब बच्ची स्कूल से घर जा रही थी. परिजनाें ने बच्ची का इलाज कराया था. परिजनाें ने घटना के 5 दिन बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि मालिक कुत्ते के साथ फरार हाे गया है.

शहीद नगर में धरमसिंह, पत्नी रिंकू रानी और बेटी नाव्या (06) के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी अस्करीपुर स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ हैं. धरमसिंह ने बताया कि नाव्या कक्षा एक की छात्रा है. 24 जनवरी की दाेपहर वह स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो रिक्शा से घर आ रही थी. वह घर से थाेड़ी ही दूरी पर ऑटो से उतर कर पैदल आ रही थी. इस दाैरान अमरजीत के पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. उसके कान काे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आसपास के लाेगाें ने मुश्किल से बच्ची काे बचाया था. परिजनाें ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया था. शनिवार काे हालत में सुधार हाेने पर बच्ची काे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद देर रात परिजनों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने कुत्ते के मालिक अमरजीत और उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने IPC की धारा 289 और 325 के तहत केस दर्ज किया है. एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है. आराेपी की तलाश जारी है. जल्द ही आराेपी काे पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बहन की शादी के लिए हो रही थी पैसों की कमी तो भाई बना लुटेरा, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.