बिजनौर: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. जिले के बेगावाला चौकी क्षेत्र में 18 जुलाई को एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. इस मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस घटना को में संज्ञान लेते हुए एक आरोपी बुजर्ग को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को दुष्कर्म के प्रयास में जेल भेज दिया है.
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा-
- बिजनौर के बेगावाला चौकी क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया था.
- आरोपी को पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
- दरअसल, बिजनौर के बेगावाला चौकी क्षेत्र में बीती 18 जुलाई को एक मासूम बच्ची को जंगल में दुष्कर्म करने के लिए आरोपी ले गया था.
- खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने जब बच्ची की चीख पुकार सुनी तो मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था.