बिजनौर: यातायात सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत एआरटीओ विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दूसरे दिन को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन ने नुमाइश ग्राउंड में अभियान चलाकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चालान किया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने लोगों को फूल देकर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने के लिए वाहन चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग नियम के तहत वाहन चलाने के बारे में बताया.
29 जून तक चलेगा यातायात अभियान
एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार ने बताया कि इस यातायात सुरक्षा सप्ताह को 7 दिन चलाया जाना है. 22 जून से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह 29 जून तक चलेगा. इस दौरान जनपद में अलग-अलग जगह पर अभियान चलाया जाएगा.
मोबाइल वैन चलाकर किया जाएगा जागरूक
एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अन्य माध्यमों से भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है. एआरटीओ विभाग की तरफ से मोबाइल वैन चलाकर वाहन स्वामियों को जागरूक करने की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के तहत मोबाइल वैन शहरी क्षेत्र के अलावा गांव-गांव जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियम के कायदा कानून बताएगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किस तरीके से गाड़ी चलाई जाए इसकी भी जानकारी देगी. वाहन में लोगों की संख्या कितनी हो इसके बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.