बिजनौर: बढ़ापुर वन रेंज के अंतर्गत मौजा रामपुर चक मियां आने वाले गन्ने के खेत में एक हाथी मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला. इसकी सूचना वन विभाग को मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार हाथी का उपचार कराया. वहीं वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.
खेत में मिला हाथी
बढ़ापुर वन रेंज की पाखरो बीट के अंतर्गत आने वाले मौजा रामपुर चक की सीमा पर प्रधान के गन्ने के खेत में हाथी पड़ा था. इसकी सूचना आसपास के डेरे वालों ने ग्राम प्रधान को दी थी. इसपर ग्राम प्रधान नसीम अहमद ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने पर रेंजर वीरेंद्र सिंह रावत ने टीम के साथ मौके पर जाकर देखा तो हाथी खेत में मरणासन्न अवस्था में पड़ा था.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत
हाथी के घायल होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. हाथी की अवस्था को देखते हुए डीएफओ नजीबाबाद को सूचना देने के बाद पशु चिकित्सक कोतवाली देहात रविंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर हाथी का उपचार किया. इलाज के बाद वन विभाग ने हाथी को कार्बेट रिजर्व पार्क के जंगलों में भेज दिया.