बिजनौर: जिले के डीएम रमाकांत पांडे ने लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों से घर में रहने की अपील की है. डीएम का कहना था, कि जो भी आवश्यक वस्तुएं हैं वो लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएंगीं. किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए है.
सप्लाई को लेकर जनपद में सभी गांव स्तर पर भी प्रशासन की ओर से सप्लाई समय से कराई जा रही है. जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी नागरिक को दिक्कत न हो. इसके लिए सुनिश्चित व्यवस्था बनाई गई है. साथ ही अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
डीएम रमाकांत पांडे ने सोशल मीडिया की ओर से जनपद बिजनौर के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा, कि इस महामारी जैसी बीमारी से बचने का केवल एक ही उपाय है, घर में रहना. वहीं जनपद बिजनौर की जनता इस मामले में प्रशासन का लगातार साथ दे रही है.
साथ ही डीएम ने बताया, कि अभी एनसीआर से करीब 2000 लोग जनपद बिजनौर में आए हैं. जिनकी स्क्रीनिंग की जा रही है, और गांव में ही उनको आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है.
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन सभी लोगों की जांच कराई जा रही है, और 14 दिनों तक इनको आइसोलेट किया गया है. जनपद बिजनौर में सभी सामानों को डोर टू डोर जिला प्रशासन पहुंचवा रहा है, जिससे कि किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है.
-रमाकान्त पांडेय, डीएम