बिजनौर: जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला स्योहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मुबारकपुर गढ़ी का है. अनिल कुमार की शादी 6 साल पहले धामपुर की रहने वाली किरण नाम की महिला से हुई थी. अनिल और किरण के दो बच्चे भी हैं. बीती शुक्रवार की रात किरण की मौत की खबर सामने आई. पूछताछ में पता चला कि अनिल और किरण में किसी न किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था.
मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है. एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि एक विवाहिता की मौत की खबर सामने आई है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.