बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद तहसील स्थित सेंट मैरी स्कूल की प्रिंसिपल ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए सिख समाज के बच्चों पर पगड़ी बांधकर स्कूल न आने का फरमान सुनाया है. इस फरमान के बाद से ही सिख समाज आहत महसूस कर रहा है. मामले में सिख समाज के लोगों ने एसडीएम से मिलकर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रिंसिपल ने दी नाम काटने की धमकी
सेंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल जैनी फ्रांसिस ने अनोखा फरमान सुनाते हुए कक्षा 10 में पढ़ रहे बच्चे नवजोत को स्कूल में पगड़ी बांधकर न आने की सजा सुनाई है. यहां तक कि प्रिंसिपल ने छात्र के परिजनों से यह तक कह दिया कि अगर छात्र पगड़ी बांधकर आएगा तो आप उसका नाम कटवाकर कहीं और लिखवा लें. घर पहुंचे बच्चे नवजोत ने जब यह बात अपने घर पर बताई तो सिख समाज के लोग एसडीएम नजीबबाद संगीता सिंह से मिलने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: बिजनौर: सेंट मैरी स्कूल प्रबंधन का फरमान, सिख छात्रों के पगड़ी पहनने पर लगाया प्रतिबंध
मामले की शिकायत को लेकर सिख समाज के लोगों ने एक ज्ञापन सेंट मैरी स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ एसडीएम को सौंपा है. वहीं इस फरमान के बाद स्कूल प्रिंसिपल सहित स्कूल का कोई भी शिक्षक मीडिया के सामने आने से बचता दिख रहा है.