बस्तीः जिले के कप्तानगंज पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है. अब पुलिस कप्तानगंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान साउंड सिस्टम लगाने गये एक युवक को बिना किसी गलती के बाइक सवार चीता सिपाही सुनील व उसके एक साथी ने जमकर पीट दिया. जिससे कृष्ण राज नाम का युवक घायल हो गया और उसकी दाहिनी आंख में गंभीर चोट आई है. युवक का का उपचार जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है.
स्थानीय लोगों में रोष
इस तरह बिना वजह भरे बाजार में दंबग सिपाही द्वारा की गयी पिटाई से जनता में आक्रोश है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक के परिजनों ने सिपाही के खिलाफ पुलिस के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है. कप्तानगंज कस्बा निवासियों ने बताया कि यह सिपाही बिना किसी गलती के आये दिन बाजार में लोगों की सरेआम पिटाई कर देता है. गलती हो या न हो वर्दी के बल पर यह सिपाही गुंडागर्दी करता हुआ नजर आता है.
एसपी ने सीओ कलवारी को सौंपी जांच
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिपाही चार वर्ष से एक ही थाने पर जमा हुआ है और आये दिन पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है. लेकिन पुलिस के उच्चाधिकारियों ने अभी तक इस सिपाही के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. वहीं एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि युवक के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच सीओ कलवारी को सौंपी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.