ETV Bharat / state

बस्ती: युवक की संदिग्ध हालत में मौत, मामला दर्ज - बस्ती में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक युवक की रहस्यमय परिस्थतियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर मृतक के पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का है.

etv bharat
जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा .
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:54 AM IST

बस्ती: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर में एक युवक की रहस्यमय परिस्थतियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसके लिए पड़ोसी को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं ग्रामीणों ने शव रखकर थाने का घेराव किया. दबाव बढ़ता देख पुलिस ने पड़ोसी पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बानपुर निवासी मृतक धर्मेन्द्र (28) के भाई जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि गांव के ही लखन चौधरी से उनका जमीन का विवाद चल रहा है. इसे लेकर दो माह पहले हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. न्यायालय के आदेश पर उसी एनसीआर की विवेचना करने बुधवार को लालगंज पुलिस मृतक के घर गई थी.

पुलिस मृतक और उसके परिजनों से पूछताछ करके चली गई. आरोप है कि कुछ ही देर बाद लखन चौधरी और उसके दोनों बेटे मुकेश चौधरी और उमेश चौधरी और पुत्री पूनम धर्मेंद्र के घर पर आकर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद मामला शांत होने पर धर्मेंद्र के परिजन छत पर सोने चले गए. जबकि धर्मेंद्र अपने कमरे में चला गया. काफी देर के बाद जब धर्मेंद्र की पत्नी लक्ष्मी कुछ काम से नीचे आई, तो कमरे में पति को फंदे से लटकता देख शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर परिजन नीचे आ गए.

इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर लालगंज थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं एसपी हेमराज मीणा ने मामले में 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच की बात कही है.

बस्ती: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर में एक युवक की रहस्यमय परिस्थतियों में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसके लिए पड़ोसी को जिम्मेदार ठहराया है. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं ग्रामीणों ने शव रखकर थाने का घेराव किया. दबाव बढ़ता देख पुलिस ने पड़ोसी पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बानपुर निवासी मृतक धर्मेन्द्र (28) के भाई जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि गांव के ही लखन चौधरी से उनका जमीन का विवाद चल रहा है. इसे लेकर दो माह पहले हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. न्यायालय के आदेश पर उसी एनसीआर की विवेचना करने बुधवार को लालगंज पुलिस मृतक के घर गई थी.

पुलिस मृतक और उसके परिजनों से पूछताछ करके चली गई. आरोप है कि कुछ ही देर बाद लखन चौधरी और उसके दोनों बेटे मुकेश चौधरी और उमेश चौधरी और पुत्री पूनम धर्मेंद्र के घर पर आकर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद मामला शांत होने पर धर्मेंद्र के परिजन छत पर सोने चले गए. जबकि धर्मेंद्र अपने कमरे में चला गया. काफी देर के बाद जब धर्मेंद्र की पत्नी लक्ष्मी कुछ काम से नीचे आई, तो कमरे में पति को फंदे से लटकता देख शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर परिजन नीचे आ गए.

इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर लालगंज थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं एसपी हेमराज मीणा ने मामले में 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.