बस्तीः जिले के एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया. युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो वह तेजी से वायरल हो गया. हिंदूवादी संगठनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई. वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना के गणेशपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नजर आ रहा है. इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी.
पुलिस ने वीडियो की जांच की तो युवक की पहचान शमशेर अली के रूप में हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीओ आलोक प्रसाद ने कहा की वीडियो वायरल होने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप