बस्ती: जिले में रोजगार न मिलने से परेशान एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक आकाश कुमार जिले के दरिया मोहल्ले का निवासी था. मिली जानकारी के मुताबिक, आकाश पेशे से पेंटर था और इसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन से बाद से काम न मिलने के कारण वह पिछले कुछ महीनों से परेशान था. इसी के चलते उसने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
देश में बढ़ रही बेरोजगारी की दर अब सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. रोजगार की तलाश में युवा भटकने को मजबूर हैं और परेशान होकर अब वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के दरिया मोहल्ले में सामने आया है. यहां रहने वाले एक बेरोजगार युवक आकाश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आकाश की शादी हुई थी. लॉकडाउन के दौरान काम ना मिलने से पेशे से पेंटर आकाश परेशान रहता था और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली.
आकाश के पिता प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि आकाश काफी मेहनती लड़का था, लेकिन कोरोना के चलते उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ. इससे वह परेशान रहने लगा था. इस वजह से आकाश डिप्रेशन में चला गया था.