बस्ती: कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. इससे बचने के लिए डॉक्टर कई तरह के नुस्खे बता रहे हैं. वहीं दावा किया जा रहा है कि यज्ञ के धुएं से भी कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है. इसे लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने जिले में यज्ञ करवाया.
हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने बताया कि कोरोना वायरस को यज्ञ के धुएं से खत्म किया जा सकता है. इसलिए हमने सूर्या विद्या विहार तेंदुआ में यज्ञ हवन का आयोजन किया. अज्जू हिंदुस्तानी ने बताया कि ऋषि-मुनियों ने बड़े-बड़े संक्रामक रोगों एवं असाध्य बीमारियों को हवन यज्ञ के माध्यम से समाप्त किया था.
अज्जू हिंदुस्तानी के मुताबिक, रोगों से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृत का लोहा मान रहा है. कई देशों ने भारतीय संस्कृति के अनुसार हाथ मिलाना बंद कर नमस्ते करना शुरू कर दिया है. इसलिए हिंदू युवा वाहिनी जनपद व प्रदेश के सभी विद्यालयों में हवन यज्ञ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: विकास के लिए 476 करोड़ 83 लाख का बजट पास
हम लोगों से अपील करेंगे कि अपने घरों में हवन यज्ञ का आयोजन करें, जिससे कि कोरोना वायरस से बचा जा सके.
अज्जू हिंदुस्तानी, जिला प्रभारी, हिंदू युवा वाहिनी