बस्ती: देश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में सब एक दिखाई दे रहे हैं. बड़ा हो या छोटा, हर व्यक्ति कोरोना के खिलाफ किसी ना किसी तरह से अहम भूमिका निभा ही रहा है. इस जंग में ETV BHARAT लगातार ऐसे कोरोना योद्धाओं की सराहना कर रहा है. इन्हीं योद्धाओं में शामिल हैं बस्ती आरपीएफ की महिला सिपाही, जो रोजाना लगभग 100 मास्क बना रही हैं.
महिला कांस्टेबल अर्चना ने बताया कि वो और उनकी दो सहकर्मी मिलकर मास्क तैयार करती हैं, ताकि जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचे और कोरोना को हराया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि वह घर में बच्चों को छोड़कर ड्यूटी के बाद मास्क बनाती हैं.
कोरोना वायरस के खिलाफ एक जनसहयोग की भावना के साथ हमारे यहां महिला स्टाफ अपनी निर्धारित ड्यूटी खत्म करने के बाद स्वेच्छा से मास्क बना रही हैं. अब रोजाना 100 से 150 मास्क तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं भी यही मास्क इस्तेमाल कर रहा हूं और मेरा स्टाफ भी. इसके अलावा हम अन्य रेलवे स्टाफ और जनता में भी इन मास्क को बांटते हैं.
-नरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
इसे भी पढ़ें- कानपुर: कोरोना वारियर्स पर हमले के मामले में 10 लोग गिरफ्तार