ETV Bharat / state

शादी के चार दिन बाद पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शादी के चार दिन बाद विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. मृतका के परिजनों का कहना है कि दहेज के कारण ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या की है.

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 6:27 PM IST

बस्ती: शादी के चार दिन बाद ही ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत.

जाने पूरा मामला-

  • पिकौरा दत्तूराय निवासी लव कुमार की शादी 11 जुलाई को तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर की नीलू मोदनवाल के साथ हुई थी.
  • ससुराल वालों का कहना है कि मंगलवार सुबह 10 बजे लव की बहन नीलू के कमरे में गई, तो वह पंखे में साड़ी के सहारे लटक रही थी.
  • ससुराल वालों ने उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • परिजनों ने मृतका के पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

मैंने बेटी की शादी में दहेज के रूप में पांच लाख रुपये दिए थे, लेकिन ससुराल वाले दो लाख और मांग रहे थे. इसी बात को लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. जब हमने दहेज की रकम नहीं दी तो ससुरालवालों ने उसे मारकर पंखे से लटका दिया.
- मृतका के पिता

बस्ती: शादी के चार दिन बाद ही ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत.

जाने पूरा मामला-

  • पिकौरा दत्तूराय निवासी लव कुमार की शादी 11 जुलाई को तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर की नीलू मोदनवाल के साथ हुई थी.
  • ससुराल वालों का कहना है कि मंगलवार सुबह 10 बजे लव की बहन नीलू के कमरे में गई, तो वह पंखे में साड़ी के सहारे लटक रही थी.
  • ससुराल वालों ने उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • परिजनों ने मृतका के पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

मैंने बेटी की शादी में दहेज के रूप में पांच लाख रुपये दिए थे, लेकिन ससुराल वाले दो लाख और मांग रहे थे. इसी बात को लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. जब हमने दहेज की रकम नहीं दी तो ससुरालवालों ने उसे मारकर पंखे से लटका दिया.
- मृतका के पिता

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- दुल्हन की शादी और 4 दिन में मौत

एंकर- शादी के चार दिन बाद ही ससुराल में रहस्यमय हालात में नवविवाहिता की मौत हो गई। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के पिकौरा दत्तूराय का है। मृत विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति समेत तीन के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ है हालांकि
ससुराली इसे आत्महत्या बता रहे हैं । सूचना पाकर सीओ सिटी आलोक सिंह,कोतवाल एमपी चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी गांधीनगर मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। घटना की तह तक पहुंचने के लिए फोरेंसिक टीम की भी सहायता ली जा रही है।




Body:पिकौरा दत्तूराय निवासी मिष्ठान व्यवसाई लव कुमार की शादी 11 जुलाई को तुलसीपुर,जनपद बलरामपुर की नीलू मोदनवाल (26) के साथ हुई थी। शादी के बाद 12 जुलाई को नीलू अपने ससुराल आई थी। ससुरालियों के अनुसार मकान की तीसरी मंजिल पर सुबह 10 बजे लव की बहन रूबी ने अपने भाभी के कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि वह पंखे में साड़ी के सहारे लटक रही थी। ससुराल वालों ने उसे नीचे उतारकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर मायके वालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सीओ सिटी आलोक सिंह ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में ही ससुरालियों के अलग अलग बयान दर्ज किए गए हैं। घटना से जुड़े सभी बिदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।


Conclusion:एएसपी पंकज ने बताया मृतका नीलू के पिता विनोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने बेटी की शादी में दहेज के रूप में पांच लाख रुपये दिए थे, ससुराल वाले दो लाख और मांग रहे थे। इसी बात को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप लगाया कि दहेज की रकम पूरी न करने के कारण उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मार डाला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

बाइट- परिजन
बाइट- पंकज.........एएसपी


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.