बस्ती: शादी के चार दिन बाद ही ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.
जाने पूरा मामला-
- पिकौरा दत्तूराय निवासी लव कुमार की शादी 11 जुलाई को तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर की नीलू मोदनवाल के साथ हुई थी.
- ससुराल वालों का कहना है कि मंगलवार सुबह 10 बजे लव की बहन नीलू के कमरे में गई, तो वह पंखे में साड़ी के सहारे लटक रही थी.
- ससुराल वालों ने उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- परिजनों ने मृतका के पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.
मैंने बेटी की शादी में दहेज के रूप में पांच लाख रुपये दिए थे, लेकिन ससुराल वाले दो लाख और मांग रहे थे. इसी बात को लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. जब हमने दहेज की रकम नहीं दी तो ससुरालवालों ने उसे मारकर पंखे से लटका दिया.
- मृतका के पिता