बस्ती : जनपद में गांव से लेकर शहर तक बिजली के तार किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं. दरअसल, खम्भों पर लगे तार पुराने हैं और इनमें स्पेशर नहीं लगे हैं, लेकिन विभाग इनको बदलने की जहमत नहीं उठा रहा. शहर से लेकर गांव तक तारों के नीचे ऊंचे-ऊंचे पंडाल बने हुए हैं. हालात यही रहा तो किसी भी वक्त करंट की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.
जर्जर बिजली के तार दे रहे बड़ी घटना को दावत
- शहर के अनेक हिस्सों में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं और काफी नीचे लटक रहे हैं.
- मुख्य बाजार में तारों की हालत ज्यादा ही जर्जर हैं.
- बाजार में दिन भर रहने वाली भीड़ को देखते हुए कभी भी कोई बड़ा हादसा घट सकता है.
- उपभोक्ताओं को बिजली देने के लिए गली से लेकर मुख्य मार्गों के किनारे खंभों पर तार लगाए गए हैं.
- विभाग एक-एक हाथ पर बांस की पट्टियां तार में बांध काम चला रहा है.
- यह पट्टियां भी काफी कमजोर हो चुकी हैं.
- यह स्थिति जिले के ज्यादातर व्यस्त इलाकों का है.
- शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
इसे भी पढ़ें - Exit Poll : महाराष्ट्र-हरियाणा में BJP की वापसी
समितियों को सावधान रहने और तार के करीब पंडाल न लगने की बात कही जाती है, लेकिन कोई सुनता नहीं है. कनेक्शन लेने वालों और न लेने वालों की लिस्ट बना ली गयी है. उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही पुराने तारों को दुरुस्त कर लिया जाएगा.
- हेमंत सिंह, अधिशासी अभियंता