बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसमौर में 8 अक्टूबर को 30 वर्षीय युवक अजय कुमार का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. अजय को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा गया था. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वो लोग डर की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
इस मामले में एएसपी पंकज का कहना है कि अभी तक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक जांच में आश्नाई के चक्कर में हत्या की बात सामने आ रही है. एक नामजद युवक और एक अज्ञात के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पढ़ें- बस्ती: आरामतलब कर्मचारियों पर DM सख्त, 75 का वेतन रोका
वहीं अजय की हत्या को लेकर कई तरह की बातें चर्चा में हैं. लोगों का कहना है कि अजय कुमार का नामजद आरोपी का घर आना-जाना था. दोनों में काफी घनिष्ठता थी. इसी बीच अजय का नामजद आरोपी की बहन से प्रेम-प्रसंग हो गया. इस बात की खबर जब नामजद आरोपी को लगी तो उसने अजय की हत्या को अंजाम दिया. वहीं पीड़ित पिता का कहना है कि नामजद आरोपी के घर वाले हमारे घर आते-जाते थे. अजय के पास 4-5 लाख रुपये था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया.