ETV Bharat / state

बस्ती: प्रधान पर पंचायत भवन के नाम पर जमीन कब्जाने का आरोप - blame for land encroachment

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ग्रामीणों ने प्रधान पति पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से जहां वह रह रहे थे, उस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने लगाया आरोप.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:09 PM IST

बस्ती: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक प्रधान पर हरिजन आबादी की भूमि में पुराने पेड़ों को जबरदस्ती काटने और जमीन पर कब्जे का आरोप लगा है. पीड़ित पक्ष ने डीएम आशुतोष निरंजन को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. वहीं प्रधान पति बैजनाथ चौधरी ने आरोपों को खारिज करते हुए सभी काम नियम के तहत किए जाने की बात कही है.

बस्ती
पेड़ काट कर खाली कराई गई जमीन.

दरअसल जनपद के थाना कप्तानगंज के साकिन परसपुर उर्फ दुबौली के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति का होने के कारण हमें पीड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव की जमीन आराजी नंबर 292 में हम पूर्वजों के समय से काबिज हैं. यहां आम, कटहल, सीसम आदि के पुराने पेड़ भी लगे हैं, जिसको ग्राम प्रधान पति जबरदस्ती कटवा रहे हैं. वहीं जब हमने हरा पेड़ काटने से मना किया तो बताया गया कि यहां पर पंचायत भवन बनाया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि आराजी नंबर 292 हरिजन आबादी के लिए सुरक्षित की गई है. उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी ने प्रधान की मिलीभगत से हरिजन आबादी के स्थान पर नवीन प्रति दर्ज कर दी है.

ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले कि गहनता से जांच कराकर, पेड़ों को काटने और जमीन को कब्जा करने से रोकते हुए प्रधान पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी और जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ प्रधान पति बैजनाथ चौधरी और समर्थकों ने आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जमीन नवीन परती है. लेखपाल, कानूनगो के आदेश पर वहां पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया जा रहा है. वहीं इसको लेकर एसडीएम आनन्द श्रीनेत ने कहा कि पंचायत भवन को लेकर शिकायत मिली है. इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी. किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

बस्ती: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक प्रधान पर हरिजन आबादी की भूमि में पुराने पेड़ों को जबरदस्ती काटने और जमीन पर कब्जे का आरोप लगा है. पीड़ित पक्ष ने डीएम आशुतोष निरंजन को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. वहीं प्रधान पति बैजनाथ चौधरी ने आरोपों को खारिज करते हुए सभी काम नियम के तहत किए जाने की बात कही है.

बस्ती
पेड़ काट कर खाली कराई गई जमीन.

दरअसल जनपद के थाना कप्तानगंज के साकिन परसपुर उर्फ दुबौली के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति का होने के कारण हमें पीड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव की जमीन आराजी नंबर 292 में हम पूर्वजों के समय से काबिज हैं. यहां आम, कटहल, सीसम आदि के पुराने पेड़ भी लगे हैं, जिसको ग्राम प्रधान पति जबरदस्ती कटवा रहे हैं. वहीं जब हमने हरा पेड़ काटने से मना किया तो बताया गया कि यहां पर पंचायत भवन बनाया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि आराजी नंबर 292 हरिजन आबादी के लिए सुरक्षित की गई है. उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी ने प्रधान की मिलीभगत से हरिजन आबादी के स्थान पर नवीन प्रति दर्ज कर दी है.

ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले कि गहनता से जांच कराकर, पेड़ों को काटने और जमीन को कब्जा करने से रोकते हुए प्रधान पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी और जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ प्रधान पति बैजनाथ चौधरी और समर्थकों ने आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जमीन नवीन परती है. लेखपाल, कानूनगो के आदेश पर वहां पंचायत भवन का निर्माण शुरू कराया जा रहा है. वहीं इसको लेकर एसडीएम आनन्द श्रीनेत ने कहा कि पंचायत भवन को लेकर शिकायत मिली है. इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी. किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.