ETV Bharat / state

बस्ती: ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:21 PM IST

यूपी के बस्ती जिले के सदर ब्लाक अंतर्गत हथरजा गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार लाभार्थियों को राशन देने की बजाय खुद ही हड़प कर जाता है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

basti news
कोटेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग.

बस्ती: जिले के सदर ब्लाक स्थित हथरजा गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार कोटेदार पूरा पैसा लेने के बाद भी कम राशन देता है. यही नहीं कोटेदार अलीराजा लाभार्थियों को राशन देने की बजाय खुद ही हड़प कर जाता है. फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर परशुराम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदारों पर सरकारी अंकुश नहीं लग पा रहा है. वहीं कुछ ऐसे निरंकुश कोटेदार हैं, जिनकी कार्यशैली से सरकार का सिस्टम बदनाम हो रहा है.

ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार पात्र लाभार्थियों को राशन देने के बजाय खुद हड़प कर जाता है. कोटेदार अली रजा पर आरोप है कि पात्रों से पूरा पैसा लेने के बाद भी कम राशन देना और कुछ पात्रों के बिना आए उनके नाम पर राशन दे देना आम बात है. ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार कई बार सस्पेंड भी हो चुका है, लेकिन रिश्वत के दम पर फिर बहाल हो जाता है.

वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनवाया, लेकिन बिना राशन लिए ही उसका 2 महीने का राशन कोटेदार ने गोलमाल कर दिया. फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर परशुराम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार जांच कार्रवाई और फिर नतीजा कुछ न आने से वे लोग तंग आ चुके हैं. अब उन्हें इस भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई ही चाहिए.

बस्ती: जिले के सदर ब्लाक स्थित हथरजा गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार कोटेदार पूरा पैसा लेने के बाद भी कम राशन देता है. यही नहीं कोटेदार अलीराजा लाभार्थियों को राशन देने की बजाय खुद ही हड़प कर जाता है. फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर परशुराम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदारों पर सरकारी अंकुश नहीं लग पा रहा है. वहीं कुछ ऐसे निरंकुश कोटेदार हैं, जिनकी कार्यशैली से सरकार का सिस्टम बदनाम हो रहा है.

ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार पात्र लाभार्थियों को राशन देने के बजाय खुद हड़प कर जाता है. कोटेदार अली रजा पर आरोप है कि पात्रों से पूरा पैसा लेने के बाद भी कम राशन देना और कुछ पात्रों के बिना आए उनके नाम पर राशन दे देना आम बात है. ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार कई बार सस्पेंड भी हो चुका है, लेकिन रिश्वत के दम पर फिर बहाल हो जाता है.

वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनवाया, लेकिन बिना राशन लिए ही उसका 2 महीने का राशन कोटेदार ने गोलमाल कर दिया. फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर परशुराम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार जांच कार्रवाई और फिर नतीजा कुछ न आने से वे लोग तंग आ चुके हैं. अब उन्हें इस भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई ही चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.