ETV Bharat / state

जगदंबिका पाल ने मायावती के लिए कही बड़ी बात, बोले- बसपा सुप्रीमो को निकाय चुनाव 2023 से मतलब नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने बस्ती में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल बोले
पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल बोले
author img

By

Published : May 3, 2023, 8:47 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल बोले.

बस्ती: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बस्ती नगर पालिका के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बीजेपी नेता अनूप खरे की पत्नी सीमा खरे चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद जगदंबिका पाल ने एक रैली को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

सांसद ने कहा कि मायावती को नगर पंचायत या नगर निगम चुनाव से कोई मतलब नहीं है. इसलिए वह इस चुनाव में पूरी तरीके से शांत हैं. इसी वजह वह चुनाव में प्रचार भी नहीं कर रही हैं. वह सिर्फ चुनाव में जनता से वोट मांगने नहीं आए हैं. बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. जिस तरीके से सरकार की योजनाओं से गरीबों का विकास हो रहा है.

उससे यह साफ है कि, उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. सांसद ने कहा कि, प्रदेश में जिस तरीके से शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिला है. ऐसा पिछली सरकारों में कभी नहीं हुआ. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों की मदद हो रही है. आज शहरों में भी रहने वाले गरीबों को पार्टी अपना घर बनाने के लिए मदद कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, गरीबों को घर, शुद्ध पानी, फ्री गैस के साथ बिजली की अच्छी सुविधा दी जा रही है. इसलिए वह आज जनता से वोट मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से 37 साल बाद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है. उसी तरह उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ 13 मई को जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- साइकिल तो पंचर हो गई, अब टायर-ट्यूब भी गायब हो जाएगा

पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल बोले.

बस्ती: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बस्ती नगर पालिका के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बीजेपी नेता अनूप खरे की पत्नी सीमा खरे चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद जगदंबिका पाल ने एक रैली को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

सांसद ने कहा कि मायावती को नगर पंचायत या नगर निगम चुनाव से कोई मतलब नहीं है. इसलिए वह इस चुनाव में पूरी तरीके से शांत हैं. इसी वजह वह चुनाव में प्रचार भी नहीं कर रही हैं. वह सिर्फ चुनाव में जनता से वोट मांगने नहीं आए हैं. बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. जिस तरीके से सरकार की योजनाओं से गरीबों का विकास हो रहा है.

उससे यह साफ है कि, उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. सांसद ने कहा कि, प्रदेश में जिस तरीके से शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास मिला है. ऐसा पिछली सरकारों में कभी नहीं हुआ. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों की मदद हो रही है. आज शहरों में भी रहने वाले गरीबों को पार्टी अपना घर बनाने के लिए मदद कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, गरीबों को घर, शुद्ध पानी, फ्री गैस के साथ बिजली की अच्छी सुविधा दी जा रही है. इसलिए वह आज जनता से वोट मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से 37 साल बाद उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है. उसी तरह उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ 13 मई को जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- साइकिल तो पंचर हो गई, अब टायर-ट्यूब भी गायब हो जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.