ETV Bharat / state

बस्ती: इस शिवलिंग की रावण ने की थी स्थापना, अपने आप बढ़ता है आकार - बस्ती की खबरें

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विख्यात बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में मौजूद शिवलिंग के प्रति लोगों की कई मान्यताएं हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस शिवलिंग की स्थापना रावण ने की थी, जिसे हाथों में पकड़ने की कोशिश की जाए तो इसका आकार बढ़ने लगता है.

बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर.
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 2:01 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 2:07 PM IST

बस्ती: जनपद के विख्यात बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास सोमवार पर आज शिव भक्तों का रेला उमड़ा. अपनी पौराणिक कथाओं के लिए मशहूर ये मंदिर पूरे मंडल की पहचान है. इसके अलावा इस मंदिर के कुछ रहस्य भी हैं, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर

हर दिन बढ़ता है शिवलिंग का आकार-

  • लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग की स्थापना रावण ने की थी
  • मंदिर के पुजारी का कहना है कि ये शिवलिंग रावण कैलाश से लेकर आया था.
  • लोगों का मानना है कि अज्ञातवास के दौरान युधिष्ठिर ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी.
  • मान्यता ये भी है कि इस शिवलिंग को कोई भी अपने हाथों से नहीं उठा सकता.
  • जब कोई कोशिश करता है तो शिवलिंग का आकार बढ़ जाता है.

बस्ती: जनपद के विख्यात बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास सोमवार पर आज शिव भक्तों का रेला उमड़ा. अपनी पौराणिक कथाओं के लिए मशहूर ये मंदिर पूरे मंडल की पहचान है. इसके अलावा इस मंदिर के कुछ रहस्य भी हैं, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर

हर दिन बढ़ता है शिवलिंग का आकार-

  • लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग की स्थापना रावण ने की थी
  • मंदिर के पुजारी का कहना है कि ये शिवलिंग रावण कैलाश से लेकर आया था.
  • लोगों का मानना है कि अज्ञातवास के दौरान युधिष्ठिर ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी.
  • मान्यता ये भी है कि इस शिवलिंग को कोई भी अपने हाथों से नहीं उठा सकता.
  • जब कोई कोशिश करता है तो शिवलिंग का आकार बढ़ जाता है.
Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती: जनपत के विख्यात बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार पर आज शिव भक्तों का रेला उमड़ा. भक्तों ने जल चढ़ाकर पूजन अर्चन किया और बाबा से आशीर्वाद लिया.

अपने आप में कई पौराणिक कथाओं को समेटे बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर पूरे मंडल की पहचान है. श्रावण मास में अयोध्या से जल लेकर लाखों श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करते हैं. इसके अतिरिक्त महाशिवरात्रि में भी यहां श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है. प्रत्येक सोमवार को भी श्रद्धालु इस मंदिर में सैकड़ों की संख्या में पूजा करने आते हैं.




Body:लोगों की मान्यता है कि यहां पर जलाभिषेक और पूजन अर्चन से मनोकामना पूर्ण होती है. लोक मान्यताओं के अनुसार रावण हर रोज कैलाश जाकर भगवान शिव की पूजा करता था और वहां से एक शिवलिंग लेकर आता था. मंदिर के पुजारी ने बताया कि उसी दौरान यह शिवलिंग भी रावण कैलाश से लेकर आया था.

वही लोगों के अनुसार अज्ञातवास के दौरान युधिष्ठिर ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी. लोक कथाओं के अनुसार यह मंदिर जंगल के बीच स्थित था. बताया जाता है कि ब्रिटिश काल के दौरान क्षेत्र पर कब्जा करने आए ब्रिटिश सेना को दैवी आपदाओं को कारण भागना पड़ा था.




Conclusion:लोक कथाओं में एक बार चोरी का भी जिक्र आता है बताया जाता है कि चोरों ने शिवलिंग की खुदाई कई सौ फीट तक कि इसके बाद भी अंत नहीं मिला. वही खुदाई के दौरान उसमे से कीड़े निकलने लगे. इससे डरकर चोर भागने लगे. इस दौरान उनके गाड़ी का पहिया पत्थर बन गया. जो आज भी साक्षात मौजूद है. मान्यता ये भी है कि भगवान शिव के इस लिंग को कोई भी अपने बाजू में नहीं पकड़ सकता है. जब कोई कोशिश करता है तो शिवलिंग का आकार बढ़ जाता है.
Last Updated : Jul 24, 2019, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.