बस्ती: जिले में पुलिस ने भोले-भाले लोगों को फोन कर उन्हें ठग, बैंक खातों से रुपये चुराने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों ने विभिन्न खातों से करीब 49 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. दोनों आरोपी कानपुर के रहने वाले हैं. दोनों बस्ती से ही नेटवर्क संचालित करते थे.
हैलो बोलकर ठगने वाला गैंग
- आरोपियों का जाल पूरे प्रदेश में फैला है.
- यह गिरोह ऐसे लोगों को निशाना बनाता है, जो कम पढ़े लिखे होते हैं.
- फोन पर लोगों को बहला-फूसलाकर बैंक डिटेल हासिल करते हैं.
- डिटेल हासिल करने के बाद खातों से रुपये उड़ा लेते थे.
- आरोपी पैसों का उपयोग मकान का निर्माण और वाहन खरीदने में किया करते थे.
पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का एक बड़ा गैंग है. इनके पास विभिन्न मोबाइल नंबर हैं, जिसे ये फर्जी पते पर प्राप्त करते हैं. यह गैंग पैसों का उपयोग मकान का निर्माण और वाहन खरीदने में किया करता था. इनके द्वारा खातों में जमा पैसे को एटीएम या यूपीआई के जरिए दूसरे खातों में ट्रांसफर किया जाता था. दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई और अर्जित अवैध संपत्ति के जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बस्ती: अमहट घाट अब पार्क के रूप में होगा विकसित, डीएम ने जारी किया निर्देश