बस्तीः जिले की पुलिस ने 29 अगस्त को राम कुमार विक्रम सिंह इंटर कॉलेज में घुसकर एक छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में दो बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाशों के ऊपर कई जनपदों में चोरी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, साक्ष्य छिपाने के अलावा गैंगेस्टर, एटीएम से रकम निकाल लेने समेत कई अभियोग पंजीकृत हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिजली न आने पर लोगों ने तालकटोरा न्यू उपकेंद्र पर हंगामा, लाइनमैन को पीटा
सीओ गिरीश चंद्र सिंह ने बताया-
- 29 अगस्त को कॉलेज में घुसकर दोनों आरोपियों ने आदित्य को छुट्टी के समय स्कूल गेट पर मारा-पीटा था.
- इस मामले में छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था.
- दोनों बदमाश गिरोह के सदस्य हैं. उनके पास से दो तमंचा, चार कारतूस बरामद किया गया है.
- छह अगस्त को कप्तानगंज थाने के पास से 28 हजार रुपये भी इन्हीं दोनों ने लूटे थे. जिसमे से 27 सौ रुपये बरामद कर लिया गया है.
- दोनों पेशेवर अपराधी हैं जिनके ऊपर कई जनपदों में चोरी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास व धोखाधड़ी, साक्ष्य छिपाने के अलावा गैंगेस्टर के अभियोग पंजीकृत हैं.