बस्तीः सदर कोतवाली और एसओजी टीम ने शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाख 82 हजार रुपये नगद, कार, 10 चेक और अन्य दस्तावेज बरामद किया है. पकड़ा गया टप्पेबाज अर्जुन दिल्ली के इंद्रपुरी का रहने वाला है.
व्यापारी के कार से उड़ाए थे 5 लाख रुपये
आरोपी ने बीते 4 फरवरी को कानपुर के व्यापारी के कार से 5 लाख की टप्पेबाजी की थी. सदर कोतवाली के कटरा में व्यापारी के कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर गाड़ी में बैग में रखा रुपया लेकर आरोपी फरार हो गया था. इन टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई थी.
अलग-अलग जिलों में करते हैं टप्पेबाजी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को अरेस्ट कर लिया. एसपी हेमराज मीणा ने बताया की ये गैंग दिल्ली से कार बुक करके निकलते थे और घूम-घूम कर कई जिलों में लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. इसके ऊपर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.