ETV Bharat / state

इलाज के लिए पैसे न होने पर लुटेरे बने दोस्त, तीन गिरफ्तार

बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में 18 जून को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट के 14 हजार नगद, अवैध असलहा और बाइक बरामद की है.

etv bharat
परसरामपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:03 PM IST

बस्तीः जिले की परसरामपुर थाने की पुलिस ने 18 जून को हुई लूट की घटना का खुलासा किया है. होमगार्ड के बेटे ने किडनी के इलाज के लिए इस लूट कांड की साजिश रची थी. दोस्त के इलाज के लिए उसके दो अन्य साथी भी इस लूट कांड में शामिल हो गए. पुलिस ने परसरामपुर थाना के पशु चिकित्सालय के पास दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट के 14 हजार नगद, अवैध असलहा और बाइक बरामद की है.

बता दें, कि 18 जून को जय प्रकाश वर्मा और उनकी पत्नी से बाइक सवार दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. भागते समय बदमाशों की बाइक खंभे से टकरा गई, और डिग्गी में रखा बाइक का असली नंबर प्लेट गिर गया, जो पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस करना शुरू किया, तो इसके पहले मालिक का पता चला.

इसके बाद जांच करने पर राजेश सिंह का नाम सामने आया, जिन्होंने बाइक खरीदी थी. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला वे होमगार्ड हैं और बाइक को उनका लड़का सौरभ सिंह लेकर चलता है. इसके बाद पुलिस ने सौरभ सिंह और उसके साथी हरिनारायण सिंह, प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी दीपेंद्र चौधरी

पढ़ेंः चंदौली में अपराधी बेलगाम, लूट में असफल होने पर ज्वेलर को मारी गोली

आरोपी सौरभ सिंह ने बताया की उस की किडनी खराब है, जिसके इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत पड़ती है. इसलिए उसने लूट की घटना को अंजाम दिया. साथ में उस के दो अन्य साथी भी अपने साथी के किडनी के इलाज के लिए लूट में शामिल हो गए.

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की गाड़ी के नंबर प्लेट को ट्रेस कर लुटेरों को अरेस्ट किया गया है, पूछताछ में इन्होंने बताया की किडनी की बीमारी में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं, जिसकी वजह से लूट की घटना को अंजाम दिया. पकड़े गए लुटेरों आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्तीः जिले की परसरामपुर थाने की पुलिस ने 18 जून को हुई लूट की घटना का खुलासा किया है. होमगार्ड के बेटे ने किडनी के इलाज के लिए इस लूट कांड की साजिश रची थी. दोस्त के इलाज के लिए उसके दो अन्य साथी भी इस लूट कांड में शामिल हो गए. पुलिस ने परसरामपुर थाना के पशु चिकित्सालय के पास दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट के 14 हजार नगद, अवैध असलहा और बाइक बरामद की है.

बता दें, कि 18 जून को जय प्रकाश वर्मा और उनकी पत्नी से बाइक सवार दो बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. भागते समय बदमाशों की बाइक खंभे से टकरा गई, और डिग्गी में रखा बाइक का असली नंबर प्लेट गिर गया, जो पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस करना शुरू किया, तो इसके पहले मालिक का पता चला.

इसके बाद जांच करने पर राजेश सिंह का नाम सामने आया, जिन्होंने बाइक खरीदी थी. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला वे होमगार्ड हैं और बाइक को उनका लड़का सौरभ सिंह लेकर चलता है. इसके बाद पुलिस ने सौरभ सिंह और उसके साथी हरिनारायण सिंह, प्रिंस सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

एएसपी दीपेंद्र चौधरी

पढ़ेंः चंदौली में अपराधी बेलगाम, लूट में असफल होने पर ज्वेलर को मारी गोली

आरोपी सौरभ सिंह ने बताया की उस की किडनी खराब है, जिसके इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत पड़ती है. इसलिए उसने लूट की घटना को अंजाम दिया. साथ में उस के दो अन्य साथी भी अपने साथी के किडनी के इलाज के लिए लूट में शामिल हो गए.

एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की गाड़ी के नंबर प्लेट को ट्रेस कर लुटेरों को अरेस्ट किया गया है, पूछताछ में इन्होंने बताया की किडनी की बीमारी में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं, जिसकी वजह से लूट की घटना को अंजाम दिया. पकड़े गए लुटेरों आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.