बस्ती : जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया . पहली घटना एन एच 28 हाईवे की है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक दूसरी घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से बेटे के साथ जा रही महिला को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है.
तेज रफ्तार बना कहर -
- जिले में हुईं दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.
- पहली घटना में ट्रक की टक्कर से दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई.
- दूसरी घटना में बेटे के साथ इलाज के लिए जा रही महिला की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई.
- बेटा गंभीर अवस्था में घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढें - शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटना में होमगार्ड घायल, जिला अस्पताल में भर्ती