ETV Bharat / state

बस्ती : पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार - बस्ती की खबरें

बस्ती जिले में गौ तस्करों व पुलिस टीम में मुठभेड़. मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार. एक गौ तस्कर के पैर में लगी थी गोली. गौ तस्करों के पास से दो अवैध तमंचे व ट्रक में 18 गोवंश बरामद.

पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:14 PM IST

बस्ती : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों और अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार जनपदों में आपरेशन क्लीन अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के घघौवा एनएच-28 पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए गौ तस्करों के पास से दो अवैध असलहा व ट्रक से 18 गोवंश बरामद हुए हैं.

दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर यह कार्रवाई की थी. लेकिन गौ तस्करों ने उसी दौरान ट्रक से फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग के दौरान एसआई गौरव सिंह के बुलट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी. हालांकि कि वो बाल-बाल बच गये. पुलिस की जबाबी फायरिंग में गोली फहीम नामक शख्स को लगी. गोली लगने के बाद घायल फहीम को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं, घटना स्थल से भाग रहे दो गौ तस्कर सगीर और महबूब को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एसओजी और परशुरामपुर पुलिस व चौकी इंचार्ज अजय कुमार की सयुक्त टीम ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में फहीम नामक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. वहीं, जिस ट्रक से ये जा रहे थे, उसमें 18 गौवंश बरामद हुए हैं. इसमें दो मृत पाए गए हैं. 16 गोवंशों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है. एसपी के अनुसार इनके द्वारा इस तस्करी से बनाई गई अवैध संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा. तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों और अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार जनपदों में आपरेशन क्लीन अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के घघौवा एनएच-28 पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए गौ तस्करों के पास से दो अवैध असलहा व ट्रक से 18 गोवंश बरामद हुए हैं.

दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर यह कार्रवाई की थी. लेकिन गौ तस्करों ने उसी दौरान ट्रक से फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग के दौरान एसआई गौरव सिंह के बुलट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी. हालांकि कि वो बाल-बाल बच गये. पुलिस की जबाबी फायरिंग में गोली फहीम नामक शख्स को लगी. गोली लगने के बाद घायल फहीम को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं, घटना स्थल से भाग रहे दो गौ तस्कर सगीर और महबूब को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एसओजी और परशुरामपुर पुलिस व चौकी इंचार्ज अजय कुमार की सयुक्त टीम ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में फहीम नामक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. वहीं, जिस ट्रक से ये जा रहे थे, उसमें 18 गौवंश बरामद हुए हैं. इसमें दो मृत पाए गए हैं. 16 गोवंशों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है. एसपी के अनुसार इनके द्वारा इस तस्करी से बनाई गई अवैध संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा. तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.