ETV Bharat / state

घर से निकली किशोरी की हत्या, पानी की टंकी के पास मिला शव - बस्ती ताजा खबर

बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के पाल्हा गांव के बाहर स्थित पानी टंकी के चारदीवारी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में गला या मुंह दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

घर से निकली किशोरी की हत्या
घर से निकली किशोरी की हत्या
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 10:15 AM IST

बस्ती: जिले के नगर थाना क्षेत्र के पाल्हा में घर से निकली किशोरी की हत्या की दुस्साहिक वारदात सामने आई है. गांव के बाहर स्थित पानी टंकी के बाउंड्रीवाल के पास संदिग्ध हाल में उसका शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. प्रारंभिक जांच में गला या मुंह दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल्हा गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित पानी टंकी के बाउंड्री वाल के पास संदिग्ध परिस्थितियों मे एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या मे घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. एसओ ने युवती का शव मिलने की सूचना अपने उच्चधिकारियों को दी. घटना स्थल पर आईजी अनिल कुमार राय, पुलिस अधिक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कलवारी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लालगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर शुक्ल गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से किसी काम से बाहर निकली थी. लोगों ने पानी टंकी के नीचे शव देखकर शोर मचाया की यहां एक लड़की का शव पड़ा है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें-बस्ती में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान, मुठभेड़ में एक और अपराधी गिरफ्तार

ग्रामीणों ने किशोरी की पहचान बहादुरपुर शुक्ल गांव निवासी के रूप में किया है. पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया की शव को देखने मे प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. शव को चार डांक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतका की पहचान हो गई है. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अतिशीघ्र इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

बस्ती: जिले के नगर थाना क्षेत्र के पाल्हा में घर से निकली किशोरी की हत्या की दुस्साहिक वारदात सामने आई है. गांव के बाहर स्थित पानी टंकी के बाउंड्रीवाल के पास संदिग्ध हाल में उसका शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. प्रारंभिक जांच में गला या मुंह दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल्हा गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित पानी टंकी के बाउंड्री वाल के पास संदिग्ध परिस्थितियों मे एक 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या मे घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. एसओ ने युवती का शव मिलने की सूचना अपने उच्चधिकारियों को दी. घटना स्थल पर आईजी अनिल कुमार राय, पुलिस अधिक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कलवारी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लालगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर शुक्ल गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से किसी काम से बाहर निकली थी. लोगों ने पानी टंकी के नीचे शव देखकर शोर मचाया की यहां एक लड़की का शव पड़ा है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें-बस्ती में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान, मुठभेड़ में एक और अपराधी गिरफ्तार

ग्रामीणों ने किशोरी की पहचान बहादुरपुर शुक्ल गांव निवासी के रूप में किया है. पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया की शव को देखने मे प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. शव को चार डांक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतका की पहचान हो गई है. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अतिशीघ्र इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.