बस्ती: मनोरमा नदी में प्रदूषण की जांच करने के लिए दो सदस्ययी टीम का गठन किया गया है. जिले के हरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने नदी में प्रदूषण की शिकायत सीएम योगी से की थी. वहीं विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर जांच में लापरवाही और देरी की गई, तो वह इसके खिलाफ धरने पर बैठेंगे.
करीब एक सप्ताह पहले हरैया क्षेत्र में बहने वाली मनोरमा नदी का पानी एकदम काला हो गया था और पानी से बदबू उठने लगी थी. वहीं आसपास के ग्रामीण इलाके के नलों से भी गंदा पानी निकलने लगा. इसके बाद स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह ने पीएम मोदी, सीएम योगी, एनजीटी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिखकर चीनी मिल और आईटीआई की ओर से नदी में जहरीला पानी छोड़ने का आरोप लगाया.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मामले पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए जिले के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी और अयोध्या जिले के स्वामीनाथ राम को नदी में प्रदूषण की जांच करने का निर्देश दिए हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विधायक अजय सिंह ने पांच जुलाई को शिकायत दर्ज कराई है कि मनोरमा में गोंडा की चीनी मिलों और आईटीआई की ओर से छोड़े गए जहरीले पानी से नदी का पानी काला हो गया है. इससे मछलियां और जलीय जीव की मौत हो रही है.
वहीं अजय सिंह ने कहा कि मनोरमा नदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही निर्मल और अविरल बनाने की घोषणा कर चुके हैं. इसके बावजूद नदी का इस स्तर तक प्रदूषित हो जाना बहुत चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जांच कर रहा है. अगर जांच में किसी को बचाने के लिए लापरवाही की गई या देरी हुई, तो इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.