बस्तीः सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आवारा पशुओं के लिए भले ही बड़ी संख्या में गो आश्रय केंद्र बनाये हों, लेकिन इसके बावजूद आज भी सड़क और खेतों में छुट्टा पशु धूमते नजर आ जायेंगे. ये जहां एक ओर फसलों को नुकसान कर रहे हैं, वहीं किसानों और ग्रामीणों पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दे रहे हैं. अभी हाल में पैकवलिया थाना इलाके के धौरहरा गांव में सांड के हमले में राजकुमार नाम के शख्स की मौत हो गयी.
पशुओं का आतंक
दरअसल मामला बस्ती के पैकवलिया थाना इलाके का है. जहां धौरहरा गांव में सांड के हमले में राजकुमार नाम के शख्स की मौत हो गयी. सुबह में राम कुमार गाय को चारा देने के बाद अलाव सेंक रहे थे. इसी दौरान एक सांड बाड़े में घुसने लगा. जिसको भगाने के लिये रामकुमार आगे आये, तो उसने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसके बाद रामकुमार को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही हुई है. करीब दो घंटे तक घायल राजकुमार को देखा नहीं गया है.
वहीं सीएचसी प्रभारी का कहना है कि समय पर इलाज शुरू कर दिया गया था. ज्यादा चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी दौरान उसकी मौत हुई है.