बस्ती: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. स्वास्थ्य विभाग की टीम को जैसे ही किसी को कोरोना वायरस के लक्षण होने की सूचना मिलती है तो वह मौके पर पहुंचकर उन संदिग्ध व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनकी जांच करा रहा है.
दिल्ली से लौटे दंपति को आईसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती
ताजा मामला परसरामपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर दो दिन पहले दिल्ली से लौटे जगदीश और उसकी पत्नी को कोरोना के लक्ष्ण दिखने पर मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इनका ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इनको आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा.
इनका इलाज कर रहे डॉक्टर हिमांशु चौधरी का कहना है कि जो भी पेशेंट सूखी खांसी, थ्रोट पेन, बुखार से पीड़ित आते हैं हम उनको अटेंड कर रहे हैं. जो लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताते हैं उनको हम लोग यहां पर देख रहे हैं. अगर हमें कोई केस सस्पेक्ट लगता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर देते हैं. अभी दो सस्पेक्ट केस आइसोलेशन में हैं उनकी जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा.
डॉक्टर ने बताए कोरोना से बचाव के तरीके
- सबसे जरूरी है मास्क, अगर मास्क नहीं है तो कोई भी साफ कपड़ा प्रयोग कर सकते हैं.
- ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए जहां कम जगह पर ज्यादा लोग इकट्ठा हों.
- ज्यादा समय घर पर बिताएं, लोगों से ज्यादा न मिलें.
- जो लोग बाहर से ट्रैवल करके आ रहे हैं उनसे मिलने से बचें.
- दिन में दो तीन बार हाथों को साबुन या हैंडवाश से धोएं.
- जब भी कुछ खाना पीना हो तो हाथ को जरूर धोएं.
- हाथ को धोने के बाद किसी कपड़े से न पोछें, हवा में ही हाथ को सूखने दें.