बस्ती : जिले में नेशनल हाईवे-28 पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल से जा रही किशोरी को रौंद दिया. जिसके कारण किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार कार एक किशोरी को रौंदते हुए निकल गई. टक्कर लगने के बाद किशोरी कार के बोनट पर लगभग 500 मीटर तक घसीटती चली गई. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया.
घटना मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला चौकी के पास नेशनल हाईवे-28 की है, जहां साइकिल से जा रही किशोरी मोनी चौधरी को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. एक्सीडेंट की सूचना स्थानीय लोगों ने छात्रा के परिजनों को दी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस कार को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.
छात्रा की मौत से गुस्साए परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. काफी मान-मनौवल के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए. मिली जानकारी के मुताबिक, मोनी चौधरी 11वीं की छात्रा है. वह शुक्रवार को प्रैक्टिकल का एग्जाम देने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में नेशनल हाईवे-28 पर एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे पढ़ें- हाईकोर्ट 25 नवंबर को हाथरस गैंगरेप केस की सुनवाई करेगा पूरी