बस्ती : जनपद में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया हैं. एक दामाद ने अपने ससुर पर नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं इस व्यक्ति के खिलाफ उसके दामाद के अलावा दो अन्य लोगों ने भी एसपी से शिकायत की है.
नौकरी के नाम पर ठगी
- राहुल पाठक नाम के व्यक्ति ने अपने ससुर दिनेश मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का शिकायती पत्र दिया.
- राहुल ने बताया कि उसके ससुर दिनेश मिश्रा ने नौकरी के नाम पर दस लाख रुपये लिए.
- दामाद ने यह भी बताया कि शादी के समय भी उसके ससुर ने एक लाख रुपये लिए थे.
- ससुर अपनी बेटी को भी अपने घर लेकर जा चुका है.
- राहुल ने आरोप लगाया कि उसके ससुर दिनेश मिश्रा ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है.
इसे भी पढ़ें - खेतों को निगल रहा फैक्ट्रियों का 'काला पानी', फसलों की 'कुर्बानी'
दिनेश मिश्रा के खिलाफ तीन शिकायत मिली हैं. इस मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
-हेमराज मीणा, एसपी