बस्ती: उत्तर प्रदेश विधानसभा में हरैया विधानसभा सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने त्रयंबकनाथ पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है. इनका बड़ा आपराधिक इतिहास है. बस्ती और गोंडा जनपद के थानों में त्र्यंबकनाथ पाठक पर 28 मुकदमे दर्ज हैं.
सपा ने हरैया विधानसभा सीट से त्रयंबकनाथ पाठक को उतारा है. जो इस सीट से वर्ष 2007 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. 2002 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े और हार का सामना करना पड़ा. 2012 में कप्तानगंज सीट से चुनाव लड़े मगर इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2017 विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो गए. पंचायत चुनाव में पत्नी को BDC का चुनाव लड़ाया और जमानत तक नहीं बचा पाए. इसमें भी हार का सामना करना पड़ा.
पांच साल तक बीजेपी की सत्ता में रहकर मलाई काटी और अब टिकट न मिलता देख सपा की साइकिल पर एक बार फिर सवार हो गए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) ने त्रयंबकनाथ पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है. इनपर बस्ती और गोंडा जनपद के थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. त्रयंबकनाथ पाठक पर हिस्ट्रीशीट, गुंडा और गैंगस्टर एक्ट तक में कार्यवाही हो चुकी है. जैसे ही सपा ने त्रयंबकनाथ पाठक को टिकट दिया, वैसे ही सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया. विरोधियों ने उनके खिलाफ जमकर लिखना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें:बोले अखिलेश यादव- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही होगा गुलशन
वहीं, सपा के उम्मीदवार त्र्यंबकनाथ पाठक ने आज अपना नामांकन किया. मीडिया से बात करते हुए त्रयंबकनाथ पाठक ने कहा कि हरैया की जनता की सेवा करने का अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. उन्हें लगता है कि हरैया अभी काफी पिछड़ा हुआ है. इसलिए इस बार हरैया की जनता उन्हें ही अपना तारणहार बनाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप