ETV Bharat / state

बस्ती: कुपोषण को लेकर हुई कार्यशाला, जिले में अबतक मिले 6 हजार कुपोषित बच्चे

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:46 PM IST

यूपी के बस्ती जिले में कुपोषण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें एक बात सामने आई कि जिले में सालों से जो कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए सरकारी योजनाएं चल रही हैं, वो फ्लॉफ साबित हुई हैं. इस पोषण माह में 6 हजार बच्चे कुपोषित पाए गए हैं.

कुपोषण को लेकर हुई कार्यशाला.
कुपोषण को लेकर हुई कार्यशाला.

बस्ती: जिले में कुपोषण को खत्म करने को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं. लेकिन बच्चों में कुपोषण है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कुपोषण को समाप्त करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत में कोई खास सुधार नहीं हो पा रहा है. राष्ट्रीय पोषण माह 7 सितंबर से शुरू किया गया है, जो कि यह पोषण अभियान 4 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. शासन के निर्देश पर कुपोषित बच्चों का चिन्हाकित जनपद में जोरों से चल रहा है. जिसमें अभी तक लगभग 6 हजार कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है.

दरअसल, ये राष्ट्रीय पोषण का महीना चल रहा है. राष्ट्रीय पोषण माह के 21 दिन बीत भी चुके हैं. इस पोषण माह में जनपद में अभी तक लगभग 6 हजार बच्चे कुपोषित पाए गए हैं. अभी कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन जारी है. इस पोषण माह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सैम/मैम बच्चों का चिन्हाकन, पोषण वाटिका और डिजिटल पोषण पंचायत पर काम किया जा रहा है. पोषण माह में मुख्य विभाग आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला पूर्ति विभाग, ग्राम विकास के साथ अन्य विभाग कुपोषण को जनपद से जड़ से मिटाने में लगे हुए हैं.

वहीं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सावित्री देवी जिला कार्यक्रम अधिकारी के अगुवाई में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका रहीं. जिसमें उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता का जायजा लिया, साथ ही कई रंगोलियों को देखकर तारीफ की. वहीं रंगोलियों के जरिए ये बताने का प्रयास किया था कि कौन सा तत्व पोषण तत्वों में आता है. भिंडी, दाल, सेब, चावल सहित तमाम पोषण तत्वों से बनी रंगोलियों को देखकर श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका ने काफी प्रशंसा की. रंगोली प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ अन्य बच्चियों ने भी भाग लिया था. वहीं पोषण तत्वों से रंगोली को बनाने वालों को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

बस्ती: जिले में कुपोषण को खत्म करने को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं. लेकिन बच्चों में कुपोषण है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कुपोषण को समाप्त करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत में कोई खास सुधार नहीं हो पा रहा है. राष्ट्रीय पोषण माह 7 सितंबर से शुरू किया गया है, जो कि यह पोषण अभियान 4 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. शासन के निर्देश पर कुपोषित बच्चों का चिन्हाकित जनपद में जोरों से चल रहा है. जिसमें अभी तक लगभग 6 हजार कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है.

दरअसल, ये राष्ट्रीय पोषण का महीना चल रहा है. राष्ट्रीय पोषण माह के 21 दिन बीत भी चुके हैं. इस पोषण माह में जनपद में अभी तक लगभग 6 हजार बच्चे कुपोषित पाए गए हैं. अभी कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन जारी है. इस पोषण माह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सैम/मैम बच्चों का चिन्हाकन, पोषण वाटिका और डिजिटल पोषण पंचायत पर काम किया जा रहा है. पोषण माह में मुख्य विभाग आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला पूर्ति विभाग, ग्राम विकास के साथ अन्य विभाग कुपोषण को जनपद से जड़ से मिटाने में लगे हुए हैं.

वहीं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सावित्री देवी जिला कार्यक्रम अधिकारी के अगुवाई में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका रहीं. जिसमें उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता का जायजा लिया, साथ ही कई रंगोलियों को देखकर तारीफ की. वहीं रंगोलियों के जरिए ये बताने का प्रयास किया था कि कौन सा तत्व पोषण तत्वों में आता है. भिंडी, दाल, सेब, चावल सहित तमाम पोषण तत्वों से बनी रंगोलियों को देखकर श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका ने काफी प्रशंसा की. रंगोली प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ अन्य बच्चियों ने भी भाग लिया था. वहीं पोषण तत्वों से रंगोली को बनाने वालों को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.