बस्ती: यूपी में सबसे पहले बस्ती के युवक की कोरोना से मौत हुई थी. इसके बाद से ही लगातार एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं आज फिर महाराष्ट्र से लौटे 6 मजदूरों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इन मजदूरों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन किया था, जिसके बाद जांच में 6 मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
कुल मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. साथ ही 22 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमण के जनपद में कुल 18 एक्टिव मरीज हैं.
ये सभी प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से हाल ही में बस्ती पहुंचे थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने एक स्कूल में इन्हें क्वारंटाइन किया था. डीएम ने बताया कि इन 6 मजदूरों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इन्हें तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि 155 लोग हॉस्पिटल, 1,146 लोग स्कूल और 12,148 लोग घरों में क्वारंटाइन किए गए हैं.
डीएम ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 231 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थितियां नियंत्रण में हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा