बस्ती: जन्म देने वाली मां ही हैवान बन गई। बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए जमीन के भीतर दफन कर दिया. लेकिन, उसके जीवन की डोर टूटनी नहीं थी, इस कारण वह बच गया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उधर से गुजर रही एक महिला ने जाकर देखा तो नवजात का आधा शरीर जमीन के अंदर और आधा बाहर मिला. इसकी सूचना महिला ने जिला अस्पताल चौकी पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया.
जिला अस्पताल परिसर में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर एक महिला मौके पर पहुंची तो यह देखकर सन्न रह गई कि नवजात को जमीन में गाड़ा गया है. नवजात का आधा शरीर बाहर था और आधा जमीन के अंदर. महिला ने नवजात की यह हालत देखी तो इसकी सूचना अस्पताल पुलिस चौकी पर दी.
सूचना पर पहुंचे एसआई रिजवान अली, हेड कांस्टेबल शेषनाथ, होमगार्ड इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बच्चे को बाहर निकलवाया. नवजात को तत्काल जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. सरफराज और अस्पताल स्टाफ नवजात की देखभाल में जुट गया. डाक्टर और स्टाफ के अथक प्रयास से नवजात की जान बचा ली गई.
यह भी पढ़ें- भगवंत मान के शपथ-ग्रहण समारोह में चमत्कार, 7 साल पहले खोया बेटा परिवार से मिला
लोग उस बेरहम मां को कोस रहे हैं जिसने अपने जिगर के टुकडे़ को इस हाल में मरने के लिए छोड़ दिया. बच्चे की केयर के लिए चाइल्ड लाइन को भी सूचना दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप