ETV Bharat / state

बस्ती: किसानों को लाभ के नाम पर करोड़ों का गोलमाल

यूपी के बस्ती जिले में कृषि विभाग में घोटाला सामने आया है. यहां किसानों को दी जाने वाली सहायता और कृषि यंत्रों के नाम पर बंदरबांट का खेल चल रहा है.

किसानों को लाभ के नाम पर करोड़ों का गोलमाल
किसानों को लाभ के नाम पर करोड़ों का गोलमाल
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 9:16 PM IST

बस्ती: जिले में कृषि विभाग पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगा है. इसमें किसानों के अनुदान के नाम पर करोड़ों रुपये के बन्दरबांट का मामला सामने आया है, जिसमें कृषि विभाग के जेडी और एक बाबू की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें किसानों को जो यंत्र मिले ही नहीं उसका भी भुगतान कर दिया गया. कई काल्पनिक किसानों को भी सरकार का धन आवंटित करने की बातें सामने आई हैं. वहीं एक बार फिर एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि हरीश सिंह की शिकायत पर डीएम आशुतोष निरंजन ने जांच कराने की बात कही है.

जानकारी देते जिलाधिकारी
  • कृषि यंत्रों को किसानों को देने के नाम पर घोटाला
  • कृषि विभाग पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप
  • काल्पनिक नाम के किसानों को पहुंचाई मदद

एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत किसानों को लाभ पहुंचे, जिसके लिए कृषि यंत्रों, खलिहान पक्कीकरण जैसी तमाम योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान देकर उनको लाभ पहुंचाया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में यहां के जेडी और बाबू ने मिलकर अनुदान का बंदरबांट कर ले रहे हैं.

हरीश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो तीन ब्लॉकों के चिन्हित किसानों को बार-बार अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का एक बाबू है जो अपने खाते में ही अनुदान ले ले रहा है, अगर सही से खाते की जांच कराई जाए तो ऐसे तमाम अनुदान उसी खाते में मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि बाबू ने लाखों रुपये की अनुदान राशि अपने खाते में ही ले लिया है. अगर देखा जाए तो करोड़ों रुपये का वारा न्यारा कृषि विभाग के अधिकारियों और बाबू ने मिलकर किया है. उन्होंने कहा कि डीएम आशुतोष निरंजन से इस बात की शिकायत की गई है.

कृषि विभाग में अनुदान को लेकर एमएलसी प्रतिनिधि ने शिकायत की है. शिकायत को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में टीम बनाकर जांच कराई जाएगी. अगर जांच में अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी

बस्ती: जिले में कृषि विभाग पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगा है. इसमें किसानों के अनुदान के नाम पर करोड़ों रुपये के बन्दरबांट का मामला सामने आया है, जिसमें कृषि विभाग के जेडी और एक बाबू की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें किसानों को जो यंत्र मिले ही नहीं उसका भी भुगतान कर दिया गया. कई काल्पनिक किसानों को भी सरकार का धन आवंटित करने की बातें सामने आई हैं. वहीं एक बार फिर एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि हरीश सिंह की शिकायत पर डीएम आशुतोष निरंजन ने जांच कराने की बात कही है.

जानकारी देते जिलाधिकारी
  • कृषि यंत्रों को किसानों को देने के नाम पर घोटाला
  • कृषि विभाग पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप
  • काल्पनिक नाम के किसानों को पहुंचाई मदद

एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत किसानों को लाभ पहुंचे, जिसके लिए कृषि यंत्रों, खलिहान पक्कीकरण जैसी तमाम योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान देकर उनको लाभ पहुंचाया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में यहां के जेडी और बाबू ने मिलकर अनुदान का बंदरबांट कर ले रहे हैं.

हरीश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो तीन ब्लॉकों के चिन्हित किसानों को बार-बार अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का एक बाबू है जो अपने खाते में ही अनुदान ले ले रहा है, अगर सही से खाते की जांच कराई जाए तो ऐसे तमाम अनुदान उसी खाते में मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि बाबू ने लाखों रुपये की अनुदान राशि अपने खाते में ही ले लिया है. अगर देखा जाए तो करोड़ों रुपये का वारा न्यारा कृषि विभाग के अधिकारियों और बाबू ने मिलकर किया है. उन्होंने कहा कि डीएम आशुतोष निरंजन से इस बात की शिकायत की गई है.

कृषि विभाग में अनुदान को लेकर एमएलसी प्रतिनिधि ने शिकायत की है. शिकायत को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में टीम बनाकर जांच कराई जाएगी. अगर जांच में अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.