बस्ती: जिले के हर्रैया कस्बे के महूघाट स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन ने 7 लाख रुपये कैश शॉर्ट होने पर खुद के अपहरण का ड्रामा रचा. इस बीच रहने के लिए उसने गोंडा में किराये का कमरा भी ले लिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि दुकान का मालिक पूंजीपति है. ऐसे में वह जल्द हिसाब करने नहीं आता है. ऐसे में मनमाने तरीके से सेल्समैन देवेंद्र पूंजी के साथ खिलवाड़ करता रहा. मालिक ने सोमवार को आकर हिसाब लेने की बात कही. इससे घबराकर सेल्समैन ने खुद के अपहरण का नाटक किया. बुधवार देर शाम गोंडा स्थित एक स्थान से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
भाई ने कराई थी गुमशुदगी की FIR
हर्रैया थाने के मझौवा बाबू निवासी देवेंद्र सिंह कस्बे के महूघाट स्थित शराब के सरकारी ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम करता था. रविवार को वह घर नहीं पहुंचा, तो उसके भाई रविन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी. अनहोनी की आशंका जताने पर पुलिस ने केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी.
जब सेल्समैन रविवार को दुकान से घर के लिए निकला, तो उसके पास करीब डेढ़ लाख रुपये होने की जानकारी मिली. सोमवार को उसने एक व्यक्ति से खाते में डेढ़ लाख रुपये मंगाए. पहले से उसके लेनदेन पर नजर गड़ाए बैठी पुलिस ने उसे ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया.
हेमराज मीना, एसपी, बस्ती