ETV Bharat / state

बस्ती: जय श्रीराम के बाद अब जय भीम पर मचा बवाल, महंत पर हमला - बस्ती में महंत को पीटा

उत्तर प्रदेश के बस्ती में जय श्रीराम की जगह जय भीम न कहने पर दबंगों ने मंदिर के महंत की पिटाई कर दी. जब घटना की सूचना महंत ने थानेदार से की तो महंत को थाने से भगा दिया. जिसके बाद महंत ने घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है.

दबंगों ने मंदिर के महंत को पीटा.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:36 PM IST

बस्ती: अभी तक पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ रहे थे. अब यूपी में भी जय श्रीराम बोलने वाले महंतों पर हमले होने शुरू हो गए हैं. जहां मंदिर के एक पुजारी पर फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई. दबंग पुजारी से जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने को कह रहा था और न बोलने पर मंदिर के महंत पर हमला कर दिया.

दबंगों ने मंदिर के महंत को पीटा.
  • जिले के नगर थाना क्षेत्र की घटना.
  • पोखरा हनुमानगढ़ी के महंत नागा गिरजेश दास महाराज पर हमला.
  • बनकटिया गांव के 12 से अधिक दबंग मंदिर परिसर में घुसे.
  • दबंग बिजली का पोल लेना चाहते थे, जिस पर महंत ने आपत्ति जताई.
  • दबंगों को महंत की यह आपत्ति नागवार गुजरी.
  • दबंगों ने मंदिर परिसर में ही महंत की पिटाई कर दी.
  • पीड़ित ने मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी.
  • ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद थानेदार में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
  • मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर दबंगों ने मंदिर परिसर में जाकर फिर महंत की जमकर पिटाई कर दी.
  • दबंगों ने महंत से जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने के लिए कहा.
  • ग्रामीणों को आता देख दबंग फरार हो गए.

घटना की जानकारी मैंने उच्चाधिकारियों को दी है. कुछ दबंगों ने मेरे ऊपर फायरिंग की कोशिश की. मुझसे जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने के लिए कहा. मैंने इसकी सूचना थानेदार को दी. थानेदार ने मेरे साथ अभद्रता की, मुझे धमकी देकर भगा दिया.
नागा गिरजेश दास महंत, पीड़ित
महंत गिरजेश दास ने शिकायत की है. उनकी तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, अगर किसी तरफ की धमकी या फायरिंग की बात आ रही है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी. घटनाक्रम में अगर थानेदार ने अभद्रता की है तो उसकी जांच सीओ कलवारी से करवाई जाएगी और दोष सिद्ध होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पकंज कुमार, एएसपी

बस्ती: अभी तक पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ रहे थे. अब यूपी में भी जय श्रीराम बोलने वाले महंतों पर हमले होने शुरू हो गए हैं. जहां मंदिर के एक पुजारी पर फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई. दबंग पुजारी से जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने को कह रहा था और न बोलने पर मंदिर के महंत पर हमला कर दिया.

दबंगों ने मंदिर के महंत को पीटा.
  • जिले के नगर थाना क्षेत्र की घटना.
  • पोखरा हनुमानगढ़ी के महंत नागा गिरजेश दास महाराज पर हमला.
  • बनकटिया गांव के 12 से अधिक दबंग मंदिर परिसर में घुसे.
  • दबंग बिजली का पोल लेना चाहते थे, जिस पर महंत ने आपत्ति जताई.
  • दबंगों को महंत की यह आपत्ति नागवार गुजरी.
  • दबंगों ने मंदिर परिसर में ही महंत की पिटाई कर दी.
  • पीड़ित ने मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी.
  • ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद थानेदार में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
  • मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर दबंगों ने मंदिर परिसर में जाकर फिर महंत की जमकर पिटाई कर दी.
  • दबंगों ने महंत से जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने के लिए कहा.
  • ग्रामीणों को आता देख दबंग फरार हो गए.

घटना की जानकारी मैंने उच्चाधिकारियों को दी है. कुछ दबंगों ने मेरे ऊपर फायरिंग की कोशिश की. मुझसे जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने के लिए कहा. मैंने इसकी सूचना थानेदार को दी. थानेदार ने मेरे साथ अभद्रता की, मुझे धमकी देकर भगा दिया.
नागा गिरजेश दास महंत, पीड़ित
महंत गिरजेश दास ने शिकायत की है. उनकी तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, अगर किसी तरफ की धमकी या फायरिंग की बात आ रही है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी. घटनाक्रम में अगर थानेदार ने अभद्रता की है तो उसकी जांच सीओ कलवारी से करवाई जाएगी और दोष सिद्ध होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पकंज कुमार, एएसपी

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- जय श्रीराम के बाद अब जय भीम पर बवाल, महंत पर हमला

एंकर- अभी तक पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलेने पर लोगो की हत्या हो रही थी अब यूपी में भी जय श्री राम बोलने वाले पंडितों पर हमले होने शुरू हो गए है, यहां मंदिर के एक पुजारी पर फायरिंग कर उनकी जान लेने की कोशिश की गई क्यों दबंग पुजारी से जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने को कहे और न बोलने पर उन पर हमला कर दिया, जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में ऑपरेशन क्लीन चला कर अपराधियों को उनके अनजाम तक पहुँचाया जा रहा है, वहीं बस्ती जिले में इसका असर शून्य दिख रहा है, जिले में नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले पोखरा हनुमानगढ़ी के महंत नागा गिरजेश दास महाराज के परिसर में रखा पोल ले जाने के लिए बनकटिया गाँव के लगभग आधा दर्जन गाँव के दंबग युवक मंदिर परिसर में पहुँचे और पोल ले जाने लगे विधुत पोल को ले जाता देख मंदिर के महंत ने आपत्ति जताई यह बात उन दबंगों का नागवार गुजरी और मंदिर परिसर में ही महंत की पिटाई कर दी और वहाँ से फरार हो गए,

पीड़ित महंत ने इस बात की सूचना थाने पर दी पर थाने पे भी कोई सुनाई नही की गयी, जब यह बात महंत ने ग्रामीणों को बताई तो ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद थानेदार 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया, मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर दबंगो ने मंदिर परिसर में जा कर फिर महंत की जमकर पटाई कर दी और असलहे दिखा कर बाबा से जय श्री राम की जगह जय भीम बोलने का दबाव बनाने लगे ग्रामीणों को आते देख दबंग वहाँ से फरार हो गए।





Body:पीड़ित महंत ने थाने पर इंसाफ न मिलने के कारण उच्चाधिकारियों के यहाँ पहुचे और बताया कि गाँव के कुछ दबंगों के द्वारा उन पर फायरिंग का प्रयास किया गया और उनसे असलहे के बल पर जय श्री राम की जगह जय भीम बोलने का भी दबाव बनाया गया, इस बात की सूचना थानेदार को दी गयी पर कार्यवाही करने को कौन कहे थानेदार ने मेरे साथ अभद्रता की, मुझे ही वहाँ से धमकी देखकर भगा दिया।





Conclusion:घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि महंत गिरजेश दास ने शिकायत की थी और उनकी तहरीर पर 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है,अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है अगर किसी तरफ की धमकी या फायरिंग की बात आ रही है तो उसकी भी जाँच कराई जाएगी,घटना क्रम में अगर थानेदार ने अभद्रता की है तो उसकी जाँच सीओ कलवारी से करवाई जाएगी और दोष सिद्ध होने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

बाइट-नागा गिरजेश दास महंत...पीड़ित
बाइट-पंकज कुमार.....ए एसपी


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.