बस्ती: अभी तक पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ रहे थे. अब यूपी में भी जय श्रीराम बोलने वाले महंतों पर हमले होने शुरू हो गए हैं. जहां मंदिर के एक पुजारी पर फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई. दबंग पुजारी से जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने को कह रहा था और न बोलने पर मंदिर के महंत पर हमला कर दिया.
- जिले के नगर थाना क्षेत्र की घटना.
- पोखरा हनुमानगढ़ी के महंत नागा गिरजेश दास महाराज पर हमला.
- बनकटिया गांव के 12 से अधिक दबंग मंदिर परिसर में घुसे.
- दबंग बिजली का पोल लेना चाहते थे, जिस पर महंत ने आपत्ति जताई.
- दबंगों को महंत की यह आपत्ति नागवार गुजरी.
- दबंगों ने मंदिर परिसर में ही महंत की पिटाई कर दी.
- पीड़ित ने मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी.
- ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद थानेदार में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
- मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलने पर दबंगों ने मंदिर परिसर में जाकर फिर महंत की जमकर पिटाई कर दी.
- दबंगों ने महंत से जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने के लिए कहा.
- ग्रामीणों को आता देख दबंग फरार हो गए.
घटना की जानकारी मैंने उच्चाधिकारियों को दी है. कुछ दबंगों ने मेरे ऊपर फायरिंग की कोशिश की. मुझसे जय श्रीराम की जगह जय भीम बोलने के लिए कहा. मैंने इसकी सूचना थानेदार को दी. थानेदार ने मेरे साथ अभद्रता की, मुझे धमकी देकर भगा दिया.
नागा गिरजेश दास महंत, पीड़ित
महंत गिरजेश दास ने शिकायत की है. उनकी तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, अगर किसी तरफ की धमकी या फायरिंग की बात आ रही है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी. घटनाक्रम में अगर थानेदार ने अभद्रता की है तो उसकी जांच सीओ कलवारी से करवाई जाएगी और दोष सिद्ध होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पकंज कुमार, एएसपी