बस्ती: जनपद के लालगंज थानाक्षेत्र के लालगंज कस्बा स्थित पुलिस चौकी से महज तीन सौ मीटर दूर एक रिटायर्ड फौजी की आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, थानाक्षेत्र के रोवांगोवां निवासी रिटायर्ड फौजी गंगा प्रसाद यादव पुत्र राम अचल ने लालगंज पुलिस को बताया कि सेना से सेवानिवृत्त के बाद लालगंज के चौबाह स्थित खेल मैदान पर प्रतिदिन व्यायाम करने जाता है. इसी कड़ी में रोज की तरह रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे व्यायाम कर घर वापस लौट रहा था. जैसे ही महादेवा लालगंज मुख्य मार्ग पर पहुंचा कि बन्नी गांव निवासी भालचंद यादव और इसी थानाक्षेत्र के गोनार गांव निवासी हरिओम यादव समेत आधा दर्जन से अधिक संख्या में लोगों ने उस पर हमला कर दिया है. लात घूसों और लाठी डंडे से इतना पीटा की जैसे-तैसे वह जान बचाकर कस्बे में स्थित अपने ऑफिस में भागा तो उक्त लोग अंदर घुसकर पीटने लगे.
बता दें कि, लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि गंगा प्रसाद की तहरीर पर दो नामजद समेत आठ अज्ञात के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में CM योगी वनटांगिया समुदाय के साथ मनाएंगे दिवाली, 80 करोड़ की देंगे सौगात