बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. तब से मुंबई के फिल्मकार यूपी का रुख करने लगे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा में होने के बाद संभावनाएं भी यूपी में अधिक मिलेंगी. इसको लेकर अब छोटे-छोटे शहरों में भी मुंबई के फिल्मकार पहुंच रहे हैं और छोटे प्रोडक्शन हाउस खोलकर गायन और एक्टिंग की प्रतिभाओं को खोज रहे हैं.
गांव के लोगों को मिलेगा मौका
मुंबई से चलकर बस्ती पहुंचे हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर दिलीप गोस्वामी ने एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन किया. इसमें छोटे-छोटे गांव, कस्बों और शहरों की प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा, जिन्हें मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों में मंच नहीं मिल पाता है. एसके फिल्म इंटरप्राइजेज के नाम से फिल्म प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत हो गई है. यहां पर भोजपुरी फिल्म के लिए गायन और एक्टिंग में माहिर प्रतिभाओं को मौका मिलेगा.
कलाकारों को मिलेगा मंच
भोजपुरी फिल्मों में गायक कलाकार अलीशा वर्मा ने बताया कि वह एक बस्ती के एक छोटे से गांव से आती हैं. उन्हें अब इस बात की खुशी है कि बस्ती जैसे शहर में वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं, क्योंकि मुंबई में बॉलीवुड में जाने का उन जैसे लोगों का सपना शायद ही कभी पूरा हो पाता. मगर बस्ती का ये मंच अब उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म देगा. इतना ही नहीं नोएडा में बनने वाले फिल्म सिटी से भी उन जैसे कलाकारों को काफी उम्मीदें हैं.