बस्ती: जिले में कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है. शासन के निर्देश पर विचाराधीन कैदियों के लिए 400 मास्क और सैनिटाइजर बांटने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार सभी भीड़-भाड़ वाली जगह, स्कूल-कालेज और सिनेमाघरों को बन्द करने का निर्देश जारी किया है.
कैदियों को किया जा रहा जागरूक
कैदियों के जो परिजन मिलने आ रहे हैं उनके सामानों की बेहद गहनता से जांच की जा रही है. कैदियों को कोरोना वायरस से सजग रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जेल प्रशासन जेल के अंदर हॉस्पिटल में एक आईसोलेशन वार्ड का निर्माण कराया है. डॉक्टरों ने विजिट कर सारी तैयारियां को अप टू डेट कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट : 1500 भारतीय छात्र फिलीपींस में फंसे, देश छोड़ने का फरमान
कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे पोस्टर
इतना ही नहीं सभी जेल कैदियों को सैनिटाइजर के उपयोग के बाद ही परिजनों से मुलाकात कराई जा रही है. कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए बचाव के उपाय लिखकर पोस्टर लगवाए गए हैं, ताकि लोग इस बीमारी से अपनी सुरक्षा कर सकें.
जेल प्रशासन से इस सम्बन्ध में बात की गई है. कैदियों से मुलाकात करने आ रहे लोगों की हिस्ट्री भी रखी जा रही है, ताकि इस बीमारी की चपेट में कोई गलती से भी न आ सके.
-आशुतोष निरंजन, डीएमकोरोना को लेकर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है. हर कैदी और उनसे मिलने वाले लोगों सहित जेल के सभी स्टाफ को सतर्क रहने को कहा गया है.
-सतीश, जेलर
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: योगी के आयोजन में कोरोना का खलल, तीन साल पर प्रेस वार्ता कर उपलब्धियां गिनाएंगे योगी