बस्ती: जिले के नगर थाना के थानाध्यक्ष को डीजीपी ओपी सिंह ने प्रशस्ति पत्र के साथ ही नकद 50,000 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया. जौनपुर जिले में तैनाती के दौरान संजय नाथ तिवारी द्वारा सूक्ष्मता से किए गए साक्ष्य संकलन के कारण आरोपियों को आजीवन कारावास हुआ था. उसी कार्य में उनकी लगन और कर्मठता को देखते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया.
डीजीपी ने बस्ती पुलिस का बढ़ाया मान
बस्ती के नगर थाने में तैनात पुलिस इन्स्पेक्टर संजय नाथ तिवारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सम्मानित किया. इन्सपेक्टर संजय तिवारी को उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट विवेचना प्रथम पुरस्कार-2019 प्रदान किया गया है.
आरोपियों को हुई थी आजीवन कारावास
वर्ष 2012 में संजय नाथ तिवारी की तैनाती जौनपुर कोतवाली में हुई थी. कार्य के दौरान एक हत्या का मामला आया था, जिसमें कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. विवेचना के दौरान संजय नाथ तिवारी ने सूक्ष्मता से साक्ष्य संकलन कर सही आरोपियों को सजा दिलाई थी, जिसके बाद आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. इनकी लगन को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर राजधानी लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह ने सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें:- टेरर फंडिंग के आरोपी हामिद ने खुद को बताया बेकसूर, ईटीवी भारत से की बात