बस्ती: क्षेत्र में 6 महीने से भटक रहे मंदबुद्धि युवक को चौकी प्रभारी असनहरा विनय कुमार सिंह ने उसके परिजनों से मिलवाया. जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा चौकी के प्रभारी विनय कुमार सिंह और कांस्टेबल सुनील कुमार यादव दुबौली चौराहे पर गस्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि रास्ते में दुबौली नहर के पास एक व्यक्ति ठंड से कांप रहा है. चौकी इंचार्ज उस व्यक्ति को बाइक पर बिठाकर चौकी ले आए. उन्होंने उसे कपड़े और कंबल दिए. इसके बाद उन्होंने युवक को खाना खिलाया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम हरिराम बताया और पिता का नाम पराग बताया. युवक ने बताया कि वह गांव पांडे पुरा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर का रहने वाला है.
महीने पहले हुआ था लापता
कांस्टेबल सुनील यादव ने अपने एक रिश्तेदार से बात की तो पता चला कि पाडेपुरा गांव बेलघाट थाना क्षेत्र में है. कांस्टेबल सुनील यादव ने अपने रिश्तेदार को पांडेपुरा भेजा और उनके परिजनों से बात की तो पता चला कि उनका लड़का हरीराम 6 माह से लापता है. उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए चिंटू से उसके भाई से बात कराई.
फोन पर कराई बात
हरीराम ने मोबाइल पर अपने भाई को देखते ही पहचान लिया. हरिराम ने पुलिस को बताया कि यह मेरा भाई है. पुलिस ने परिजनों से असनहरा पुलिस चौकी पर आने के लिए कहा और अपने भाई को ले जाने की बात कही. इसके बाद उसके परिजन असनहरा पुलिस चौकी पर आए और अपने भाई को ले साथ ले गए. हरिराम के परिवार ने चौकी प्रभारी असनहरा को बहुत धन्यवाद दिया. परिजनों ने कहा कि आपके कारण हमारा बेटा मिल गया. हम आपके बहुत आभारी हैं. परिजनों ने उनकी बड़ी सराहना की. इस बात की चर्चा क्षेत्र के लोगों में फैल गई और क्षेत्र के लोगों ने चौकी प्रभारी असनहरा की बहुत सराहना की.