बस्ती: बहुचर्चित शिवपाल सिंह हत्याकांड जनपद में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में था. 3 दिसंबर को शाम तकरीबन 4:30 बजे भरे बाजार में दो शार्प शूटरों ने सुनियोजित ढंग से शिवपाल सिंह के सिर में महज 30 सेकंड में लगभग 7 गोलियां दाग दी थीं. शिवपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवपाल हत्याकांड का खुलासा
इस घटना में शामिल तीन गैंगेस्टर पहले से ही जेल में हैं. रविवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया. जिन दो शार्प शूटरों ने गोली चलाई थी. वे नाबालिग हैं. हत्यारों को मोटिवेट करके यह हत्या कराई गई. उनसे कहा गया कि वह नाबालिग हैं, अगर वह हत्या करेंगे तो उनको सजा कम होगी और आसपास क्षेत्र में तुम्हारे नाम से दहशत होगी.
जमीनी रंजिश थी हत्या की वजह
एएसपी पंकज पाण्डेय ने बताया कि इस घटना का कारण मकान कब्जा बताया जा रहा है. इस पूरी घटनाक्रम को रचने वाले तीन ऐसे व्यक्ति हैं, जो वर्तमान में गैंगेस्टर जैसी गंभीर धाराओं एवं अन्य धाराओं में संलिप्त हैं. वे इस समय बस्ती जेल में बंद हैं. हत्या में शामिल राजेश सिंह, शिवम सिंह व राजन सिंह पहले से जेल में बंद है अब शूटर भी पकड़े जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें - बस्ती: बदमाशों ने बीच सड़क बसपा समर्थक शिवपाल सिंह को मारीं 8 गोलियां, मौत
इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जेल से ही साजिश रची गई और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर दो नाबालिग बच्चों का माइंडवाश किया गया.